Video Viral: दो दिन नहीं मिली रोटी तो बूढ़ी महिला के घर पहुंचा बंदर, फिर जो हुआ देखकर हो जाएंगे भावुक

इन दिनों जो वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है उसमें एक बंदर बूढ़ी महिला पर जमकर अपना प्यार लुटा रहा है और हैरानी की बात ये है कि बंदर बिलकुल भी पालतू नहीं बल्कि जंगली है।;

Update: 2022-04-13 10:59 GMT

कहते हैं इंसानों के सबसे वफादार और नजदीकी दोस्त जानवर (Animals) होते हैं। जानवरों और इंसानों के बीच अक्सर एक खूबसूरत बॉन्डिंग देखने को मिलती है। कुछ लोग अपने पालतू जानवरों का ख्याल रखते हैं और उनके प्रति प्यार जताते हैं तो कुछ लोग उन्हें देखते ही उनपर प्यार लुटाने लगते हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर इस तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं। लेकिन इन दिनों जो वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है उसमें एक बंदर बूढ़ी महिला पर जमकर अपना प्यार लुटा रहा है और हैरानी की बात ये है कि बंदर बिलकुल भी पालतू नहीं बल्कि जंगली है।

कहते हैं कि प्यार का मतलब इंसान समझे ना समझे लेकिन जानवर बड़ी जल्दी समझ जाते हैं। इन्हें कहीं और किसी से भी प्यार मिलता है तो ये उसे कभी नहीं भूलते। ऐसा ही कुछ इस बीमार पढ़ी बूढ़ी महिला और बंदर के बीच हुआ। दरअसल ये वीडियो ट्विटर पर IAS अवनीश शरण ने शेयर किया है साथ ही इसके कैप्शन में लिखा है, ''रोज सुबह एक वृद्धा बंदरों को रोटी देती थी, बीमार होने की वजह से दो दिन रोटी नहीं दे पाई तो बंदर उनका हाल जानने के लिए उसके पास आए, दिल को छूने वाला क्षण।"

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बंदर घर में घुस जाता है और बीमार पड़ी बूढ़ी महिला पर अपना प्यार बरसाता है। कभी वो उनके गले लगता है तो कभी उनके ऊपर बैठता है। इस दौरान बूढ़ी महिला भी बच्चे की तरह उसे लाड प्यार करती है। बता दें कि ये बूढ़ी महिला रोज बंदरों को खाना खिलाती थी, लेकिन बीमार होने के कारण से वो उन्हें कुछ दिन खाना नहीं खिला पाई तो बंदर खुद ही उनके पास आ गया और उनका हाल-चाल जानने लगा। हाल चाल जानने के बाद बंदर वहां से चला जाता है। ये सारा मंजर देखकर सोशल मीडिया पर लोग भावुक हो गए। इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं वहीं कई लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं। और तो और इस वीडियो को 12 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट भी किया जा चुका है।

Tags:    

Similar News