Video Viral: सड़क के किनारे प्यासी चील को लड़कों ने ऐसे पिलाया पानी, वीडियो देखकर लोगों ने की तारीफ
Video Viral: सोशल मीडिया (social media) पर इन दिनों एक वीडियो (Video) तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लड़के एक बेजूबान पक्षी चील को पानी पिलाते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लोग तारीफ कर रहे हैं।;
Video Viral: सोशल मीडिया (social media) पर इन दिनों एक वीडियो (Video) तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लड़के एक बेजूबान पक्षी चील को पानी पिलाते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लोग तारीफ कर रहे हैं। क्योंकि प्यासे पक्षी की प्यास बुझाना एक पुण्य का कार्य है। जो कार्य इन लड़कों ने किया है वीडियो देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है। इस शानदार क्लिप को Buitengebieden नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 52 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। जबकि चार हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है।
इस क्लिप में देखा जा सकता है कि एक युवक सड़क किनारे मौजूद ईगल को बोतल से पानी पिला रहा है। युवक के दो दोस्त वहीं पास बैठे हैं, जिनमें से एक इस लम्हे को कैमरे में कैद कर रहा है। वीडियो काफी शानदार है। अब तक इस वीडियो को 53.4k Views मिल चुके हैं। लोगों ने इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट किए हैं। लोगों ने कमेंट के जरिए लड़कों की सराहना भी की है।
सोशल मीडिया पर इन युवकों की खूब तारीफ हो रही है। कुछ लोग कह रहे हैं कि इस वीडियो ने उनका दिन बना दिया है। वैसे भी बहुत कम लोग मिलते हैं जो राह में ठहर कर पशु-पक्षियों की मदद करते हैं। यही वजह है कि लोग इनको सलाम कर रहे हैं।