कांग्रेस के इस विधायक पर व्यापारी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, जाने पूरा मामला

महाराज बाड़ा पर ठेला लगाने वाले कांग्रेस के मंडलम अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने विधायक प्रवीण पाठक पर नगर निगम के मदाखलत अमले से प्रताड़ित कराने का आरोप लगाकर आत्महत्या की धमकी दी है।;

Update: 2019-08-13 10:52 GMT

महाराज बाड़ा पर ठेला लगाने वाले कांग्रेस के मंडलम अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने विधायक प्रवीण पाठक पर नगर निगम के मदाखलत अमले से प्रताड़ित कराने का आरोप लगाकर आत्महत्या की धमकी दी है। सरकारी छापाखाना के पास गुटखा का ठेला लगाने वाले अग्रवाल ने वीडियो जारी किया है। इसमें कहा है कि उनकी आत्महत्या की जिम्मेदारी विधायक पाठक आैर मदाखलत अधिकारी शशिकांत शुक्ला की हाेगी। उन्हाेंने मामले की शिकायत पार्टी के नेताओं करने आैर किसी से मदद न मिलने का जिक्र भी किया है। इस बारे में विधायक पाठक का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश पर बाड़े से हॉकर्स को हटवाया गया था। ऐसे में किसी एक व्यक्ति के लिए सिफारिश करना उचित नहीं है। वे हटाए गए सभी हॉकर्स के व्यवस्थापन की बात कर रहे हैं। पार्टी के जिलाध्यक्ष डा. देवेंद्र शर्मा का कहना था कि अग्रवाल उनसे मिले थे। उसके बाद उन्होंने उनकी समस्या समाधान कराने का प्रयास किया था। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News