इन चर्चित चहरों की किस्मत है दांव पर
जिसके सामने अपने कब्जे वाली 31 सीटों को बचाने के साथ खासकर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के तिस्लिम को तोड़ने की चुनौती होगी। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव में 59 सीटों पर 918 प्रत्याशियों में राष्ट्रीय दलों के 162, क्षेत्रीय दलों के 69 तथा गैर मान्यताप्राप्त पंजीकृत दलों के 372 के अलावा 315 निर्दलीय प्रत्याशियों का सियासी इम्तिहान होगा। प्रमुख दलों के प्रत्याशियों में भाजपा के 46, कांग्रेस के 44, बसपा के 40, तृणमूल कांग्रेस के 11, सीपीआईएम व सपा के 9-9, शिवसेना के 15, जदयू के 6, आप के 14, राजद व एनसीपी के 3-3 प्रत्याशी इस अंतिम दौर के मुकाबले में सियासी जंग लड़ रहे हैं।;
जिसके सामने अपने कब्जे वाली 31 सीटों को बचाने के साथ खासकर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के तिस्लिम को तोड़ने की चुनौती होगी। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव में 59 सीटों पर 918 प्रत्याशियों में राष्ट्रीय दलों के 162, क्षेत्रीय दलों के 69 तथा गैर मान्यताप्राप्त पंजीकृत दलों के 372 के अलावा 315 निर्दलीय प्रत्याशियों का सियासी इम्तिहान होगा। प्रमुख दलों के प्रत्याशियों में भाजपा के 46, कांग्रेस के 44, बसपा के 40, तृणमूल कांग्रेस के 11, सीपीआईएम व सपा के 9-9, शिवसेना के 15, जदयू के 6, आप के 14, राजद व एनसीपी के 3-3 प्रत्याशी इस अंतिम दौर के मुकाबले में सियासी जंग लड़ रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App