सूरत की दर्दनाक घटना से छत्तीसगढ़ सरकार ने ली सबक

सूरत की दर्दनाक घटना से छत्तीसगढ़ सरकार ने भी सबक ले ली है. राज्य के सभी बहुमंजिला मकानों का अब फायर ऑडिट किया जाएगा. इस संबंध में समस्त जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किया गया है. 30 दिन के भीतर सभी तरह के जाँच पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं.;

Update: 2019-05-28 13:15 GMT

सूरत की दर्दनाक घटना से छत्तीसगढ़ सरकार ने भी सबक ले ली है. राज्य के सभी बहुमंजिला मकानों का अब फायर ऑडिट किया जाएगा. इस संबंध में समस्त जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किया गया है. 30 दिन के भीतर सभी तरह के जाँच पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं.

शहरों में एडीएम और ग्रामीण क्षेत्रों में एसडीएम की अध्यक्षता में जाँच समिति गठित की जाएगी. सूरत की घटना से सबक लेते हुए सरकार ने सर्कुलर जारी किया है. निकाय क्षेत्रों में समिति बनाकर बहुमंजिला भवनों में अग्निशमन यंत्र एवं सुरक्षा मानकों के जाँच के निर्देश जारी किये गए हैं. व्यावसायिक भवनों, चिकित्सालय भवनों, औद्योगिक भवनों, मांगलिक भवनों, सामुदायिक भवनों, कोचिंग सेंटरों, बहुमंजिला रहवासी इमारतों में फायर ऑडिट किया जाएगा. 30 दिनों तक चलने वाली इस फायर ऑडिट में हर हफ्ते कलेक्टर को जाँच के पालन प्रतिवेदन भी सौंपना होगा.


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News