Video Viral: नारियल बेचने वाले ने कस्टर को यूं बनाया बेवकूफ, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट पोट

इस वीडियो को सैम शर्मा ने अपनी यूट्यूब चैनल टीबीसी चैनल के द्वारा शेयर किया है। अभीतक इस वीडियो को 23 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, वहीं कई लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।;

Update: 2022-02-17 07:03 GMT

सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर किसी ना किसी तरह के वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहते हैं। कुछ वीडियो हंसाने वाले होते हैं तो कुछ को देखकर आंखों से आंसू नहीं थमते। यूजर्स को भी इसी तरह के मिले जुले वीडियो काफी प्रभावित करते हैं। वहीं इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जो वाकई काफी मजेदार है, इस वीडियो को देखकर आप हंसते-हंसते लोट पोट हो जाएंगे।

मजेदार वीडियो देखना किसे पसंद नहीं होता, इनका कटेंट इतना मजेदार होता है कि हर किसी को इस तरह के वीडियो लुभाते हैं। कभी गानों पर फनी डांस तो कभी कुछ दोस्तों की अतरंगी कॉमेडी और साथ ही फनी डायलॉग समेत कई ऐसे टॉपिक जिन पर कॉमेडी वीडियो बनाए जाते हैं। अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो दोस्त मिलकर एक नारियल वाले को बेवकूफ बनाने की कोशिश करते हैं लेकिन उनके साथ उल्टा ही हो जाता है।

दरअसल इस वीडियो में एक नारियल वाला 100 रुपये में 3 नारियल देता है। तो दो दोस्तों में से एक दोस्त दूसरे से कहता है कि देख मैं इस नारियल वाले से 3 नारियल लूंगा वो भी 100 में नहीं बल्कि 90 रुपये में। उसके बाद दोनों दोस्त नारियल वाले से एक-एक करके तीन नारियल 30 रुपये के हिसाब से 100 की बजाए 90 रुपये में खरीदते हैं। उन्हें लगता है कि उन्होंने 100 रुपये के नारियल 90 रुपये में खरीदकर नारियल वाले को बेवकूफ बनाया है। फिर उन दोनों दोस्तों में से एक दोस्तो नारियल वाले के पास जाता है और पूछता है कि भाई ! वो शख्स तुमसे 3 नारियल 100 रुपये की बजाए 90 रुपये में ले गया क्यों तुमने उसे 100 रुपये में नहीं दिए। तो नारियल वाला जो जवाब देता है उसे सुन वो हैरान रह जाता है। नारियल वाला उसके दोस्त को बेवकूफ बनाता है।

Full View

बता दें कि नारियल वाला कहता है कि अगर मैं उस शख्स को नारियल 100रुपये में ही देता तो वो सिर्फ एक ही नारियल खरीदेगा लेकिन उसने एक की जगह तीन नारियल खरीदे जो कि मैं चाहता हूं इसलिए तो मैंने ये पोस्टर लगाया है।

इस वीडियो को सैम शर्मा ने अपनी यूट्यूब चैनल टीबीसी चैनल के द्वारा शेयर किया है। अभीतक इस वीडियो को 23 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, वहीं कई लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News