कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, कही ये बात

नीमच में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने आम खाना तो सिखा दिया, कुर्ता काटना तो सिखा दिया, लेकिन पांच साल में बेरोजगार युवाओं के लिए क्या किया इस पर कुछ नहीं कहते हैं। आज देश में सबसे अधिक बेरोजगारी है। राहुल गांधी ने कहा कि पांच सालों में पीएम ने झूठ बोलने के सिवा कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि कर्ज माफी को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह और पीएम मोदी झूठ बोलते हैं। हमने कर्ज माफी किया है। हमारी सरकार ने शिवराज सिंह के रिश्तेदारों का भी कर्ज माफ किया है। राहुल गांधी ने कहा कि कर्ज माफी को लेकर नरेंद्र मोदी कहते हैं कि पैसा कहां से आएगा। लेकिन मैं कहता हूं कि पैसे की कोई कमी नहीं है। मेरी सरकार आएगी तो मैं सबसे पहले अनिल अंबानी की जेब में से निकाल कर किसानों को पैसे दूंगा। न्याय योजना में डालूंगा।;

Update: 2019-05-14 08:02 GMT

नीमच में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने आम खाना तो सिखा दिया, कुर्ता काटना तो सिखा दिया, लेकिन पांच साल में बेरोजगार युवाओं के लिए क्या किया इस पर कुछ नहीं कहते हैं।

आज देश में सबसे अधिक बेरोजगारी है। राहुल गांधी ने कहा कि पांच सालों में पीएम ने झूठ बोलने के सिवा कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि कर्ज माफी को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह और पीएम मोदी झूठ बोलते हैं। हमने कर्ज माफी किया है। हमारी सरकार ने शिवराज सिंह के रिश्तेदारों का भी कर्ज माफ किया है। राहुल गांधी ने कहा कि कर्ज माफी को लेकर नरेंद्र मोदी कहते हैं कि पैसा कहां से आएगा। लेकिन मैं कहता हूं कि पैसे की कोई कमी नहीं है। मेरी सरकार आएगी तो मैं सबसे पहले अनिल अंबानी की जेब में से निकाल कर किसानों को पैसे दूंगा। न्याय योजना में डालूंगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News