Video: खुलम-खुला प्यार करेंगे हम दोनों...चलती बाइक पर रोमांस करते दिखा कपल, नेटिजेंस ने लगा दी वाट
Video: डांस से लेकर चलती बाइक पर स्टंट, रोमांस करना मानो मजाक हो गया है। न अपनी जान की परवाह न सड़क पर चलते लोगों की। सोशल मीडिया इस तरह के वीडियो खुद देखने को मिल रहे हैं। पुलिस के कड़े प्रबंध के बाद भी लोग बाज नहीं आ रहे। देखिए वीडियो...;
Couple Romance Video: आज के समय में सोशल मीडिया पर ऐसी-ऐसी चीजें देखने को मिलने लगी हैं, जिसकी कल्पना शायद ही लोगों ने की थी। कभी ट्रेन के अन्दर मारपीट, तो कभी एक दूसरे पर चप्पल बरसाने की वीडियो देखने को मिल जाती है। इतना ही नहीं, मेट्रो के अन्दर डांस और अश्लील हरकते करते हुए भी कई वीडियो देखने को मिल जाते हैं। इन दिनों कपल्स को प्यार का नया खुमार चड़ा है, जो बिना किसी की परवाह किए खुलम खुला नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
दिल्ली मेट्रो की बात करो, चाहे सड़क की... हर जगह को लोग वीडियो क्रिएटिंग प्लेस बना लेते हैं। जी हां लोगों ने अपनी उटपटांग हरकतों के लिए मेट्रो के साथ ही हाईवे को भी ठिकाना बना लिया है। सोशल मीडिया पर जहां कुछ दिनों से बाढ़ के बीच लोगों की मदद करने के वीडियो वायरल हो रहे थे। इसी बीच इंटरनेट पर एक कपल का ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर नेटिजेंस भड़क गए हैं।
सोशल मीडिया पर एक कपल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। नीचे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स फ्लाई ओवर पर तेज रफ्तार के साथ अपनी बाइक को दौड़ा रहा है, साथ ही उसने अपने आगे लड़की को बिठाया हुआ है। लड़की उसकी बाहों में बाहें डाले बैठी हुई है। वहीं, लड़का गाड़ियों को ओवरटेक करते हुए तेजी से बाइक को भगा रहा है।
Also Read: Virat Kohli ने किया Intense Workout, वीडियो देखकर आप भी करने लगेंगे विराट की फिटनेस की तारीफ
वीडियो को @Buntea नाम के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने वीडियो के बारे में बताया कि यह दिल्ली के मंगोलपुरी के पास बने फ्लाई ओवर का है। वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
क्लिप को देखने के बाद लोग दिल्ली पुलिस को टैग कर इस मामले की कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। @_Monkey01नाम के एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि दिल्ली में चल क्या रहा है, कभी मेट्रो कभी पार्क तो कभी सड़क पर। सैय्यद नाम के यूजर ने कमेंट कर लिखा कि हीरोगिरी निकालो इन दोनों की, मजाक समझ के रखा है। वहीं, रोशन नाम के यूजर ने लिखा कि ये जरूर कोई छपरी होगा।