Jugaad Video: शख्स ने अनोखे अंदाज में गांव का लगाया चक्कर, देखकर दंग रह गए लोग

Jugaad Video: सोशल मीडिया जुगाड़ से जुड़े हजारो वीडियो वायरल होते हैं। इनमें से कुछ वीडियो को हम अपनी लाइफ में यूज भी करते हैं, क्योंकि ये जुगाड़ बड़े कमाल के होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप दंग रह जाएंगे। देखिए वीडियो...;

Update: 2023-08-10 05:19 GMT

Jugaad Video: जुगाड़ नाम लेते ही भारतीयों की याद आना तो लाजमी है, क्योंकि जो काम बड़े-बड़े लोग नहीं कर पाते, वह काम छोटे-छोटे बच्चे कर दिखाते हैं। भारत देश में जुगाड़ लगाने और बैठने वालो की कमी नहीं है। अपनी जरूरत के हिसाब से लोग जुगाड़ से समान बना लेते हैं, धूप से बचने के लिए कभी साइकिल पर तम्बू बनाते हैं तो कभी ऑटो के ऊपर घास उगा लेते हैं। इतना ही नहीं, बल्कि इससे बड़े बड़े जुगाड़ भी लगा लेते हैं, बिना पैसे खर्च किए कैसे जुगाड़ का समान बनाना है, ये तो कोई भारतीयों से पूछे। 

सोशल मीडिया की दुनिया में लोगों के ऐसे-ऐसे कारनामे वायरल होते हैं, जिसे देख आपकी आंख फटी की फटी रह जाती हैं। ऐसा ही एक देसी जुगाड़ का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे। वीडियो में दो लड़कों ने दोपहिया वाहन (बाइक) को इस तरह से मॉडिफाई किया और उसके बाद उसका जो रूप सामने आया, वह देखने वाला है।  नीचे देखिए वीडियो...

बाइक को बनाया राजाओं जैसा सिंहासन 

सोशल मीडिया की दुनिया में एक जबर्दस्त देसी जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाइक के आगे के हिस्से को हटाकर उसको अलग तरह से मॉडिफाई किया गया। बाइक के आगे का पहिया और वाइजर निकाल कर उसके आगे लोहे के रॉड के सहारे ट्रैक्टर का पहिया यानी चक्का लगा दिया गया। फिर क्या था इसको बनाने के बाद इस पर दो लड़के बैठकर घूम रहे हैं। इनमें एक लड़का बाइक को ड्राइव कर रहा तो दूसरा आगे बैठा हुआ है।

राजाओं की तरह घूमा गांव 

लड़का बाइक को उसी तरह चला रहा है, जैसे नॉर्मल बाइक चलाई जाती है। ट्रैक्टर के पहिए के ऊपर एक सीट लगी हुई है, जिस पर एक लड़का बैठकर गांव का भ्रमण कर रहा है। इस वायरल क्लिप को gurleen kaur नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो को  देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कालिम नाम के एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि भाई करना क्या चाहते हो। तो वहीं अधिकतर यूजर्स ने इमोजी शेयर कर अपने इमोशन को बयान किया।

Also Read: सोशल मीडिया बना बिछड़े दोस्तों को मिलाने की वजह, 15 साल बाद ये हुआ रिएक्शन

Tags:    

Similar News