Jugaad Video: स्पैम कॉल से छुटकारा पाने के लिए महिला ने लगाया देसी जुगाड़, वीडियो हो रहा वायरल

Jugaad Video: मोबाइल ने लोगों की जिंदगी जितनी आसान बनाई उससे ज्यादा सिर दर्द स्पैम कॉल की वजह से है। हम सभी को बैंक, क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन शॉपिंग के साथ ही कई तरह के स्पैम कॉल (Spam Call) आते रहते हैं। इस परेशानी से छुटकारा पाने एक महिला ने अपनाया ऐसा जुगाड़ जिसे देखकर आपका भी सिर चकरा जाएगा।;

Update: 2023-08-27 06:14 GMT

Trending Desi Jugaad Video: जुगाड़ के मामले में भारतीय लोग कम नहीं है। भारतीय तरह-तरह के जुगाड़ लगाकर बिगड़े काम को बना लेते है। इनके कारनामे को देखकर बड़े से बड़े इंजीनियर भी दंग रह जाते हैं। इंटरनेट की दुनिया पर देशी जुगाड़ वाले कारनामे अक्सर वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो किसी मशीन के साथ जुगाड़ का नहीं बल्कि स्पैम कॉल से बचने के लिए एक देसी जुगाड़ लगाया गया है। हम सभी के फोन पर आएं दिन किसी न किसी बैंक, क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन शॉपिंग, इंश्योरेंस, लोन से जुड़े कॉल आते रहते हैं, जिससे लोग परेशान हो जाते हैं और फोन उठाना बंद कर देते हैं। लेकिन एक महिला ने इससे बचने के लिए जो देसी जुगाड़ लगाया उसे देख आप भी हंसते-हंसते पागल हो जाएंगे।

देसी महिला का देसी जुगाड़

वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते है कि एक महिला के मोबाइल फोन पर एक स्पैम कॉल (Spam call) आती है। जिसको देखकर महिला कुछ सेकंड रूकती है उसके बाद महिला पहले तो कॉल रिसीव करती है। उसके बाद एक बर्तन से फोन को ढक देती है। इसके बाद वह ढोल की तरह बर्तन को बजाने लगती है। महिला जिस तरह से बर्तन को पीट रही है उसे देख आप समझ सकते है कि दूसरी तरफ के व्यक्ति के कान झनझना गए होंगे।

यूजर्स का रिएक्शन

स्पैम कॉल देसी जुगाड़ वीडियो को @Nationalist2575 नाम के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है। जिसे देखने के बाद नेटिजेंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। अनिल नाम के यूजर ने लिखा कि स्पैम कॉल से छुटकारा पाने की निंजा टेक्निक। जबर नाम के यूजर ने लिखा कि फोन का माइक्रोफोन मर जाएगा।

Also Read:  Jugaad Video: शख्स ने सिंचाई करने के लिए लगाया कमाल का जुगाड़, वीडियो वायरल

Tags:    

Similar News