Video: क्लास रूम के बीच अचानक पहुंचा डॉग, लोगों ने कहा अच्छा हुआ मेडिकल कॉलेज नहीं गया

Viral Video: सोशल मीडिया जानवरों से अक्सर वायरल होते रहते हैं जिनमें जानवरों को अस्पताल, सरकारी स्कूल में घूमते हुए देखा जा सकता है। लेकिन क्या आपने कभी किसी डॉग को क्लास में पढ़ते हुए देखा है। देखिए वीडियो...;

Update: 2023-08-11 06:29 GMT

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में हमें तरह-तरह के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। कभी-कभी इन वीडियो के बीच ऐसे वीडियो से सामना हो जाता है, जिसे देखने के बाद आंखे खुली की खुली रह जाती हैं। धरती पर जानवरों की कमी नहीं है, इस बात से हम सभी वाकिफ हैं। इन्हीं जानवरों में से कुत्ते, गाय, भैस आदि हमें सड़को पर घूमते हुए दिख जाते हैं, जो शायद ही आश्चर्य करने वाली बात हो सकती है।

लेकिन अगर यहीं जानवर बच्चों के पढ़ने वाली जगह यानी स्कूल या फिर अस्पताल में देखने को मिल जाए तो यह स्थिति हैरान करने वाली होती है। इससे जुड़े वीडियो कई बार सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए दिख जाते हैं। वैसे तो सरकारी अस्पतालों या भवनों में बहुत बार कुत्तों को टहलते हुए देखा होगा। लेकिन इस समय जो वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, उसे देखकर आप खुद की आंखों पर भरोसा नहीं कर पाएंगे। नीचे देखिए वीडियो...

क्लासरूम में घूमता कुत्ता 

इस वायरल क्लिप को IIT बॉम्बे का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि क्लास रूम में एक प्रोफेसर पढ़ा रहे हैं, तभी अचानक एक कुत्ता टहलते-टहलते पहुंच जाता है। उस वक्त प्रोफेसर बोर्ड पर कुछ लिख रहे होते हैं, तभी एक कुत्ता उनके पीछे से होते हुए सीट के पास से गुजरता है, मानो जैसे कोई गार्डेन हो। डॉग को इस तरह अचानक देखने के बाद स्टूडेंट्स वीडियो बनाने लगते हैं। जैसे ही प्रोफेसर पीछे की तरफ मुड़ते हैं, तो अचानक उनकी नजर डॉग पर पड़ती है और वे मुस्कुराने लगते हैं, जिसे आप साफ-साफ देख सकते हैं।

नेटिजेंस का रिएक्शन

इस वायरल वीडियो को PrepKit नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। क्लिप को देखने के बाद यूजर्स फनी कमेंट के जरिए अपना रिएक्शन शेयर रहे हैं। सौरभ नाम के यूजर ने कमेंट कर लिखा कि ये अपना लेक्चर पूरा करने आया था, क्योंकि इसका लास्ट ईयर मिस हो गया था। सौमिक नाम के यूजर ने कमेंट कर लिखा कि कुत्ता AIR 1 है।

Also Read: दुनिया में लोग कर रहे ऊटपटांग चीजों से शादी, जिसे देख हैरान रह जाएंगे आप

Tags:    

Similar News