Dog In Train Seat : ट्रेन की रिजर्व सीट पर एटीट्यूड के साथ बैठा दिखा कुत्ता, लोग बोले- 'अपुन इधर ही सोएगा साला'

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो ट्रेन के अंदर का है। इस वीडियो को देख कर है कोई हंस रहा है क्योंकि ट्रेन की एक सीट पर किसी ने कब्जा कर रखा है जिससे सीट को वापस लेना नामुनकिन है।;

Update: 2022-08-14 05:40 GMT

जब भी आपको किसी एक जगह से दूसरी जगह पर लंबी दूरी तय करनी होती है तो आप बस, ट्रेन या फिर हवाई सफर करते हैं। लेकिन अगर आपने कभी ट्रेन से सफर किया है तो आप यह जानते होंगे कि ट्रेन (Train) का सफर कितना आरामदायक होता है। बहुत से लोग इस आरामदायक सफर का आनंद लेने के लिए पहले से ही रिजर्वेशन करा लेते हैं जिससे उनका सफर और बेहतरीन हो जाए। लेकिन तब क्या होगा जब आप ने सीट रिजर्व करवाई हो और कोई और आके उस पर अपना हक जमा ले। हो सकता है आपमें से ऐसा बहुत से लोगों के साथ हुआ भी हो। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में किसी ने ट्रेन की सीट पर अपना कब्जा जमा लिया है और उससे सीट खली करवाना भी कोई आसान काम नहीं होगा।

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि एक ट्रेन की ऊपर वाली सीट पर एक कुत्ता बैठा हुआ है। इस सीट पर कुत्ता कुछ इस तरह से बैठा है मनो उसने इसका रिजर्वेशन ही करवाया हो। इसके अलावा आपको नीचे की सीट पर एक महिला बैठी हुई नज़र आ जाएगी। वहीं आस-पास की बाकि की सभी सीट भी खाली नजर आ रही है। वायरल हो रहे इस वीडियो को देख कर हर कोई जमकर ठहाके लगा रहा हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को RVCJ नाम के एक आकउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है कि यह अपुन का एरिया है।

वीडियो को अब तक बहुत से लोगों ने देख लिया है। वहीं लाखों लोगों ने इस लाइक भी किया है। लोगों ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियां देते हुए बहुत से कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ये बहुत क्यूट है। तो वहीं दूसरे व्यक्ति ने लिखा है कि इतना चिल कुत्ता मैंने इससे पहले कभी नहीं देखा। एक अन्य ने पुष्पा का डायलॉग बोलते हुए लिखा अपुन इधर ही सोएगा साला। 

Tags:    

Similar News