Bride Groom Video: दुल्हन को वरमाला पहना ही रहा था दूल्हा, तभी दोस्तों ने किया कुछ ऐसा की उड़ गई हवाइयां, देखें वीडियो
Viral April Fool Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वायरल हो रही वीडियो में वरमाला के दौरान दूल्हा अपने दोस्तों पर भड़कता हुआ नजर आ रहा है। यहां जानें किस कारण ने दूल्हे को किया निराश।;
Bride Groom Video: शादी में दूल्हे के दोस्त ही पार्टी की जान होते हैं। दोस्तों के डांस और छोटी-छोटी शरारतें ही शादी में रंग भरती हैं। कई बार ये दोस्त अपने दूल्हे दोस्त को शादी में भी नहीं छोड़ते और उसके साथ हंसी-मजाक भी करने लगते हैं। ऐसा ही कुछ इस शादी के वीडियो में भी देखने को मिला, लेकिन दोस्तों के मजाक के चलते दूल्हा खुद को बेवकूफ बनते हुए देख बर्दाश्त नहीं कर पाया और दोस्तों पर चिल्लाने लगा।
यहां देखें दूल्हे और उसके दोस्तों का वायरल वीडियो
इंस्टाग्राम पर शादी का एक बेहद ही फनी वीडियो पोस्ट किया गया है। वायरल वीडियो में दूल्हा और दुल्हन को पारंपरिक भारतीय शादी की पोशाक में एक-दूसरे को वरमाला पहनाते हुए देखा जा सकता है। दूल्हा इस बात से बेखबर था कि उसी वक्त उसके दोस्तों ने उसके साथ मजाक करने की योजना बनाई थी। शादी समारोह में वरमाला के दौरान दूल्हे के दोस्तों ने अचानक उसके पीछे पटाखे फोड़ दिए, जिससे दूल्हा डर के मारे उछल पड़ा। इस वीडियो में दूल्हे का रिएक्शन देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी।
वायरल हुआ दूल्हे के साथ प्रैंक का ये वीडियो
सोशल मीडिया पर इस फनी वीडियो ने धमाल मचा रखा है। दूल्हे के साथ ऐसा प्रैंक सिर्फ उसके दोस्त ही कर सकते हैं। हालांकि, दुल्हन के सामने इस बेइज्जती के कारण दूल्हा थोड़ा असहज महसूस करने लगता है और दोस्तों को इस मजाक के लिए धीरे से डांट भी देता है। यह वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है। इस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज और कमेंट्स मिल चुके हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दोस्तों के इस प्रैंक पर हैरानी जताते हुए इसे गलत बताया है। वहीं, कई लोगों ने इस पूरे प्रैंक का मजा लिया है।