Video Viral: सारी जिंदगी भर वीडियो, वीडियो... नन्हें मासूम ने पिता को लगा दी डांट, बयां किया सभी बच्चों का हाल

दरअसल इस वीडियो में एक बच्चा अपने पिता पर इसलिए नाराज हो रहा है कि वो हर समय फोन की रिकॉर्डिंग से परेशान हो गया है।;

Update: 2022-04-29 11:05 GMT

21वीं सदी डिजिटल की दुनिया (Digital World) है। लोगों के लिए इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) पर खुद को अपडेट रखना बहुत अहम हो गया है। खाते, उठते, बैठते हर वक्त  मोबाइल पर व्यस्त रहना आम सा हो गया है। कभी-कभी तो इनके घर के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। वहीं वायरल होने की उम्मीद में कई लोग अपने प्यारे पालतू जानवरों और बच्चों को व्यूज बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। हाल के दिनों में कई ऐसे वीडियो मिल जाएंगे जो सिर्फ इसलिए भी वायरल हो जाते हैं क्योंकि उसमें दिखने वाला बच्चा बेहद प्यारा होता है। 

ऐसा ही एक और मनमोहक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है जिसे एक बच्चे के माता-पिता ने रिकॉर्ड किया है। दरअसल इस वीडियो में एक बच्चा अपने पिता पर इसलिए नाराज हो रहा है कि वो हर समय फोन की रिकॉर्डिंग से परेशान हो गया है। इस दौरान वो अपनी ही नहीं बल्कि आज के दौर के सभी बच्चों की मनोदशा को व्यक्त कर रहा है। ये वीडियो वाकई बहुत प्यारा है।

बता दें कि, वायरल हो रहे वीडियो में जो बच्चा है उसका नाम मौलिक जैन है और वो एक इंस्टाग्राम स्टार है। उसके 15 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं उसका जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो गाड़ी के अंदर बैठकर गन्ने का जूस पी रहा है।

वीडियो के शुरु होते ही बच्चे के पिता उसे कहते हैं कि हैलो मौलिक!, तो वहीं बच्चा अपने पिता से कहता है कि, यार क्या यार आप कैमरे में, मैं कुछ खाता हूं, पिता हूं हर जगह जगह आप कैमरा ले के घुस जाता हूं। मतलब कल मैं पौटी जा रहा था तब भी आप कैमरा लेके घुस गए। हर चीज में, मतलब कुछ करने ही नहीं देते। और ये मेरे साथ नहीं हर बच्चे के साथ होता है। हर बच्चे के मां बाप चाहते हैं कि वो इन्फ्लुएंसर बने। पूरी जिंदगी इस कैमरे में ही घुसे रहूं, दिन भर वीडियो, वीडियो वीडियो!

ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है, हर कोई इस बच्चे की तारीफ करते नहीं थक रहा है। अभीतक इसे 2.6 मिलियन व्यूज और 152k लाइक्स मिल चुके हैं।

Tags:    

Similar News