Job : गांजा फूंकने वालों के लिए निकली बंपर भर्ती, सैलरी होगी 88 लाख, ऐसे करें अप्लाई
जर्मनी की एक कंपनी ने गांजा एक्सपर्ट के लिए बंपर भर्ती निकाली है। इसमें हायर होने वाले को गांजा फूंककर उसकी क्वालिटी चेक करनी होगी।;
बहुत से देशों में गांजे जैसे नशे प्रतिबंधित होते हैं। यहां तक कि कई देशों में तो इसे लीगल करने की मांग लगातार होती रहती है। अगर बात भारत की करें, तो यहां पर गांजे का सेवन या इसकी खरीद बिक्री को कानूनी अपराध माना जाता है। लेकिन, इसके बावजूद भी लोग आपको चोरी-छुपे इसका सेवन करते हुए नजर आ जाएंगे। अब अगर हम आपसे ये कहें कि गांजा पीने वालों के लिए नौकरियां निकली हैं, तो क्या आपको विश्वास होगा। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। जर्मनी में दवा के तौर पर गांजा बेचने वाली कंपनी ने प्रोफेशनल नशेड़ियों के लिए वैकेंसी निकाली है। सिर्फ इतना ही नहीं, इसमें आपको लाखों रुपये की सैलरी भी दी जाएगी।
बता दें कि यह नौकरी मिलने के बाद आपको गांजा फूंकना होगा और उसकी क्वालिटी चेक करनी होगी। इस काम को करने के लिए आपको साल का 88 लाख रुपये का पैकेज भी दिया जाएगा, जो हर महीने के 7 लाख रुपये से ज्यादा की सैलरी होगी। कंपनी ने इस पोस्ट का नाम भी Weed Expert रखा है। विज्ञापन सामने आने के बाद अब गांजा पीने वालों ने यह नौकरी पाने के लिए लाइन लगा दी है। नौकरी देने वाली जर्मनी की इस कंपनी का नाम Cannamedical है। इस कंपनी ने Cannabis Sommelier यानी गांजे के एक्सपर्ट हायर करने के लिए पोस्ट निकली है। दवा के तौर पर गांजा बेचने वाली यह कंपनी ऐसे लोगों की तलाश कर रही है, जो गांजे को सूंघकर चेक करें और स्मोक करके जांच करें कि उसकी क्वालिटी अच्छी है या नहीं।
इस संबंध में कंपनी के सीईओ डेविड हेन ने बताया कि उनके प्रोडक्ट्स ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, पुर्तगाल, मैसेडोनिया और डेनमार्क जैसे देशों में भेजे जाते हैं। उन्हें इनकी स्टैंडर्ड मॉनटरिंग के लिए शख्स की जरूरत है। उन्होंने आगे बताया कि कर्मचारी को जर्मनी में भी डिलीवर हुए मटीरियल का क्वालिटी चेक करना होगा। बेशक समाज में इसे गलत माना जाता है, लेकिन इस नौकरी के लिए दुनिया भर के गंजेड़ी आवेदन दे रहे हैं।
कंपनी का कहना है कि इस पोस्ट के लिए गांजे का एक्सपर्ट होना जरूरी है। साथ ही, गांजा पीने का लाइसेंस भी होना चाहिए। बता दें कि जर्मनी में पिछले साल ही गांजा पीने को कानूनी मान्यता दी गई है। यह शर्त भी रखी गई है कि इसका इस्तेमाल सिर्फ इलाज के लिए ही किया जाएगा। वहां पर 30 ग्राम तक गांजा रखने की परमिशन है। अगर इससे ज्यादा मात्रा में पकड़ा गया, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।