नरक की जिंदगी जीने को मजबूर 250 बच्चे, इस लड़की कहानी सुन कांप उठेगा कलेजा

ग्वालियर में एक युवती की एक ऐसी तस्वीर उजागर हुई है जिसको देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यह तस्वीर नहीं एक हकीकत है जिसमें एक युवती के शरीर के अंगों को तेज़ाब या केमिकल से जलाया गया है। इतना ही नहीं इस युवती को आठ-आठ दस-दस दिन तक खाना तक नहीं दिया गया।;

Update: 2019-05-22 05:27 GMT

ग्वालियर में एक युवती की एक ऐसी तस्वीर उजागर हुई है जिसको देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यह तस्वीर नहीं एक हकीकत है जिसमें एक युवती के शरीर के अंगों को तेज़ाब या केमिकल से जलाया गया है। इतना ही नहीं इस युवती को आठ-आठ दस-दस दिन तक खाना तक नहीं दिया गया। पता चला है कि आसरा देने वालों द्वारा अपना खुद का और मजलूम युवती को पेट भरने के लिए बाजार में फूल बेचने को भेज दिया जाता है। मीडिया के कुछ लोगों द्वारा इस युवती को ग्वालियर के गोला का मंदिर क्षेत्र में एक बैंक के पास फूल बेचते हुए देखा गया। कुछ जागरूक नागरिकों ने इसकी जानकारी दी तो प्रशासन तक भी खबर पहुंची लेकिन प्रशासन की टीम अभी तक उस आश्रय गृह या आश्रय स्कूल को तलाश नहीं पा रही है जिसमें रहने की दास्तान यह पीड़ित युवती बता रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News