इस लालची बंदर का वीडियो हो रहा जमकर वायरल, देखकर आप भी कहेंगे OMG!
दरअसल ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर रूपिन शर्मा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है।;
कहते हैं अति लालच (Greed) का फल बुरा होता है, इसलिए लालच नहीं करना चाहिए। बचपन से हमें घर, स्कूल सभी जगह से यही शिक्षा मिलती है। लेकिन फिर भी इंसान हो या जानवर लालच करता ही है, वो अपनी लालची स्वभाव को नहीं छोड़ सकता। अगर उसे ज्यादा खाना, ज्यादा पैसा मिल जाए तो भी उसका लालच कभी खत्म नहीं होता। बचपन में आपने कभी न कभी लालची बंदर की कहानी तो सुनी ही होगी। तो आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं वह भी एक लालची बंदर का ही वीडियो है, जो इतना लालची है कि ज्यादा खाने के चक्कर में वह जो हरकत करने लगता है, उसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
दरअसल ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर रूपिन शर्मा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "और और पाने के लालच में, जो उसके पास है उस आनंद से भी जाता है।"
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदर हाथ में रोटी लेकर खा रहा है। पास में खड़ा एक शख्स उन्हें एक के बाद एक पाव दे रहा है। बंदर भी खाते-पीते पाव ले रहा है। वहीं बंदर के हाथ पूरी तरह से भरे हुए हैं, यहां तक कि उसने अपने पैरों में भी पाव फंसा रखा है फिर भी वो और लेता जा रहा है। उसका लालच है कि खत्म ही नहीं हो रहा है। इसके बाद शख्स बंदर को एक के बाद एक केला भी देता है बंदर उसे भी लेने लगता है। देखते ही देखते वो सारे पाव और केले गिरा देता है, और इस लालच के कारण वो ढंग से कुछ भी नहीं खा पाता है।