Viral Video: Neeraj Chopra के ये 10 वीडियो हो रहे जमकर वायरल, जीत लेंगे आपका दिल
वो समय भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण था, जब नीरज ने अपने पहले प्रयास में 87.03 मीटर भाला फेंका, जबकि दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर रहा। वहीं जीत के बाद देश के गोल्डन बॉय नीरज ने तिरंगा लेकर मैदान का चक्कर लगाया।;
देश के गोल्डन बॉय (Golden Boy) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) इन दिनों अपनी आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। इन दिनों गोल्डन बॉय देश से बाहर तुर्की (Turkey) में हैं जहां वो Gloria Sports Arena में अपनी प्रैक्टिस कर रहे हैं। 2021 में जापान (Japan) में आयोजित हुए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic 2020) में नीरज ने भारत की तरफ से जैवलिन थ्रो (Javelin throw) में एकमात्र गोल्ड मेडल (Gold Medal) दिलाया था।
वो समय भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण था, जब नीरज ने अपने पहले प्रयास में 87.03 मीटर भाला फेंका, जबकि दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर रहा। वहीं जीत के बाद देश के गोल्डन बॉय नीरज ने तिरंगा लेकर मैदान का चक्कर लगाया।
नीरज ने टोक्यो ओलंपिक से पहले भी कई पदक जीते, लेकिन उससे पहले कम ही लोग उन्हें जानते थे। वहीं जब उन्होंने ओलंपिक में देश को एकमात्र गोल्ड दिलाया तो हर कोई हैरान रह गया, उसके बाद तो देश का बच्चा-बच्चा नीरज चोपड़ा को पहचाने लगा। हर कोई उनकी मुरीद हो गया, साथ ही फैन फॉलोइंग तो रातों रात बढ़ गई।
यहां तक कि वो नेशनल क्रश भी बन गए, ओलंपिक से पहले, बाद और ओलंपिक के वक्त के कई वीडियो हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं। जिन्हें देखकर आपका दिन बन जाएगा।
हरियाणा के पानीपत जिले के रहने वाले नीरज गोल्ड मेडल जीतकर देश का लाडला बन जाएगा। आज के समय में हर युवा उनकी तरह जैवलिन में अपना भाग्य आजमाना चाहता है। युवाओं का झुकाव दूसरे खेलों की तरह जैवलिन में भी हो रहा है।
हर भारतीय की जुबान पर बस नीरज का ही नाम है, आखिर हो भी क्यों ना आखिरकार 100 सालों से भी ज्यादा समय में देश को एथलेटिक्स में पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल मिला।
नीरज हर रोज कड़ी मेहनत करते हैं, रोजाना ट्रेनिंग और अपनी डाइट पर ध्यान देते हैं। उनका टारगेट आने वाली सभी प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन करना है।
गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा के कई वीडियो वायरल हुए। लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं, देश को गोल्ड दिलाने के बाद तो उन्हें कई ऐड आने शुरु हो गए। वहीं उनका एक डांस वीडियो काफी वायरल हुआ जिसमें वो दलेरी मेहंदी के गाने पर डांस करते नजर आए।
वहीं उन्हें एक कार्यक्रम में होस्ट ने अंग्रेजी में कुछ सवाल किया तो उसका जवाब देने से पहले ही वो होस्ट से बोल पड़े की भाई हिन्दी में पूछा लो। गोल्ड जीतने के बाद उनका ये वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।
गोल्डन बॉय जिम में भी काफी पसीना बहाते हैं। एक समय नीरज का वजन काफी ज्यादा था, जिस कारण उन्हें लोगों द्वारा चिढ़ाया जाता था। उसके बाद उन्होंने ठान लिया कि वो अपना वजन कम करके रहेंगे। अभी भी वो कई बार मैदान पर खूब सारी प्रैक्टिस और जिम में एक्सरसाइज करते नजर आते हैं।