Video Viral: समय से पहले स्टेशन पर पहुंची ट्रेन तो खुशी में यात्रियों ने किया गरबा, रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, बांद्रा-हरिद्वार एक्सप्रेस अपने निर्धारित आगमन से 20 मिनट पहले रात 10:15 बजे रतलाम स्टेशन पर पहुंची, जिससे यात्री काफी खुश हुए। यह बात सुनते ही कुछ बोर हो रहे गुजराती यात्री प्लेटफॉर्म पर उतर गए और गरबा करने लगे।;
भारत में ट्रेनों (Trains In India) का समय पर पहुंचना बहुत बड़ी बात है और अगर यह जल्दी पहुंच जाती है तो यात्री इसे किसी वरदान से कम नहीं समझते हैं। ऐसा ही कुछ बुधवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम स्टेशन (Ratlam Junction) पर हुआ। यात्री ट्रेन के अपने गंतव्य पर पहुंचने से इतने उत्साहित थे कि इनमें से कुछ गुजराती यात्रियों (Gujarati Passenger) ने ट्रेन के जल्दी आगमन की खुशी में स्टेशन पर गरबा करके सबको हैरान कर दिया।
दरअसल, बांद्रा-हरिद्वार एक्सप्रेस अपने निर्धारित आगमन से 20 मिनट पहले रात 10:15 बजे रतलाम स्टेशन पर पहुंची, जिससे यात्री काफी खुश हुए। यह बात सुनते ही कुछ बोर हो रहे गुजराती यात्री प्लेटफॉर्म पर उतर गए और गरबा करने लगे। रतलाम में ट्रेन करीब आधे घंटे तक रुकी रही, इस दौरान गरबा कर रहे यात्रियों ने सभी यात्रियों का मनोरंजन किया। फिर क्या था इस नजारे का पूरा वीडियो किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
देखते ही देखते स्टेशन पर मौजूद सभी यात्री भी गरबा करने वालों का साथ देने लगे। वो भी ट्रेन से उतरकर गरबा करने लगे। बता दें कि, ट्रेन के लिए रतलाम जंक्शन पर स्टॉप आमतौर पर 10 मिनट का होता है, लेकिन जल्दी पहुंचने का मतलब था कि यह लगभग आधे घंटे के लिए स्टेशन से नहीं निकलेगी।
वहीं खुद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को शेयर किया। साथ ही कैप्शन में लिखा, "मजामा। हैप्पी जर्नी।" वीडियो में लोगों को रतलाम स्टेशन पर गरबा करते हुए देखा जा सकता है। साथ ही ये वीडियो लोगों को खूब भा रहा है। लोग जमकर भारतीय रेलवे की तारीफ कर रहे हैं साथ ही गरबा करने वालों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।