Viral Video: जन्माष्टमी के दिन मैना ने भी किया भगवान श्री कृष्ण का जाप, VIDEO देख आप भी हो जाएंगे हैरान

देशभर में आज जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्रद्धालु भजन गाकर, नृत्य करके अपने-अपने तरीके से भगवान श्री कृष्ण के जन्म का जश्न मना रहे है। बता दें श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम केवल ऑफलाइन ही नहीं बल्कि ऑनलाइन भी देखी जा रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर एक बोलती हुई मैना का वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।;

Update: 2022-08-19 09:27 GMT

देशभर में आज जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्रद्धालु भजन गाकर, नृत्य करके अपने-अपने तरीके से भगवान श्री कृष्ण के जन्म का जश्न मना रहे है। बता दें श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम केवल ऑफलाइन ही नहीं बल्कि ऑनलाइन भी देखी जा रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर एक बोलती हुई मैना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जानें वीडियो में क्या बोल रही है मैना 

देखें मैना कैसे कर रही "हरे कृष्ण" का जाप

दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर इस वायरल वीडियों में मैना "हरे कृष्ण" का जाप कर रही है। अक्सर आपने तोता को इंसानों की आवाज की नकल उतारते सुना होगा, लेकिन इस वीडियो में मैना "हरे कृष्णा" का जाप करते नजर आ रही है। यह वायरल वीडियो किसी के घर का है जहां परिवार का सदस्य हरे कृष्णा बोल रहा है, उस व्यक्ति की नकल उतारते हुए मैना भी "हरे कृष्ण" बोल रही है। मैना अपनी प्यारी आवाज में बार-बार दोहराती हुई दिख रही है। वीडियो में आप देख सकते है चिड़िया घर के फर्श पर बैठी हुई है। जिसका वीडियो कमरे में बैठा हुआ व्यक्ति बना रहा है।

Full View

यह वीडियो यूट्यूब पर Spiritual Universe नाम के चैनल से शेयर किया गया है। इसके नीचे यूजर ने लिखा है पक्षी 'हरे कृष्ण, हरे कृष्ण' का जाप करता हुआ। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।  

Tags:    

Similar News