Childhood Video: कीचड़ में बच्चों ने की गजब की मस्ती, Video देख आपको भी याद आ जाएगा बचपन

Childhood Video: बचपन की यादें ताउम्र बनी रहती है। छोटे बच्चों की हरकतें देखकर खुद का बचपन याद आ जाता है कि हम भी कभी ऐसे ही मस्ती किया करते थे। इन्हीं यादों को ताजा करने वाला एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।;

Update: 2023-09-12 06:11 GMT

Childhood Video: बचपन किसी रहीसी का मोहताज नहीं होता। छोटी-छोटी खुशियों में पूरा जहां मिल जाता है। हम भी अपने बचपन में आस पास की चीजों को देखने के बाद खुश हो जाते थे। आज भी जब हम उन पलों को याद करते हैं तो चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान खिल उठती है। बचपन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आपकी बचपन की यादें ताजा हो जाएंगी।

कीचड़ में छिपी यादें

बचपन में हम सभी ने पानी और कीचड़ में तो जरूर ही खेला होगा। बिना किसी चिंता के बचपन में कीचड़ की मिट्टी में कूदते हुए खेलना। जब भी इससे जुड़े वीडियो देखने को मिलते हैं तो बचपन की शैतानी की तस्वीरे आंखों के सामने घूमने लगती हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ बच्चे बारिश के कीचड़ में खेल रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चे किस तरह से कीचड़ से सने हुए गीली मिट्टी की स्लाइड बना उस पर खिसक-खिसक कर खेल रहे हैं। 

नेटिजेंस शेयर कर रहे बचपन की यादें

इस वायरल वीडियो को beaverart.engineer1  नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। वीडियो को देखने के बाद नेटिजेंस अपने यादें शेयर कर रहे हैं। धर्मेश नाम के यूजर ने लिखा कि बचपन के हर पल अनमोल। होलसेलर पेज नाम के यूजर ने लिखा कि बहुत दिलचस्प, मुझे अपना बचपन याद है कि कैसे हम सभी मजे किया करते थे। अहमद नाम के यूजर ने लिखा कि गांव की मजेदार दुनिया। क्राफ्टी नाम की यूजर ने लिखा कि बच्चे नेचर के साथ आनंद ले रहे हैं। 

Also Read: Bulldozer Video: कीचड़ से बचने के लिए शख्स ने लगाया जुगाड़, फिर जो हुआ...

Tags:    

Similar News