Video: पिता ने जानबूझ कर फंसाया टॉय ड्रैगन के मुंह में अपना सिर, बच्चे की हालत देख प्यार लुटाएंगे आप

Viral Video: इंटरनेट पर बच्चों की क्यूटनेस की काफी वीडियो वायरल होती रहती है, लेकिन उनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो बच्चे के नि:स्वार्थ, साफ मन को दिखाते हैं। बच्चे मन के सच्चे होते है, यह कहावत यूंहीं नहीं बनी। देखिए वीडियो...;

Update: 2023-08-03 05:01 GMT

Viral Video: बच्चे काफी मासूम होते हैं। इस बात को लेकर कोई शक नहीं हैं कि उनके लिए बचपन में उनके माता-पिता के सिवा उन्हें कोई अपना नहीं लगता। किसी भी हाल में वे अपने माता-पिता को नहीं छोड़ना नहीं चाहते हैं। ऐसे तो हमलोगों ने सोशल मीडिया पर छोटे बच्चे की न जाने कितने वीडियो वायरल होते हुए देखते रहते हैं। लेकिन उनमें से कुछ वीडियो ऐसी होती है, जिनमें वे अपने माता पिता के दूर जाने पर आसमान सिर पर उठा लेते हैं। छोटे बच्चे कभी भी नहीं चाहते कि उनके माता-पिता किसी दूसरे बच्चे पर प्यार लुटाएं। इतना ही नहीं, वे अपने माता और पिता के लिए काफी फ्रिकमंद भी रहते हैं। छोटे से बच्चे के फ्रिक को दिखाता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वायरल क्लिप में बच्चा अपने पिता को लेकर किस तरह से परेशान हैं, इसे आप आसानी से समझा सकते है।

इंटरनेट पर एक छोटे से बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि एक पिता टॉय ड्रैगन के मुंह में अपना सिर डाल देता है। यह देखकर बच्चा काफी चिल्लाकर रोने लगता है और अपने पिता को बचाने की कोशिश करता है। पिता ने अपने सिर को ड्रैगन के मुंह में इस तरह से फसाया हुआ है, जैसे ड्रैगन ने सच में सिर को जकड़ लिया हो। बच्चा अपने पिता को ऐसी स्थिति में देखकर रोने के साथ उनकी पैंट को पकड़ कर नीचे की तरफ खींचने लगता है। जब वह अपने पिता को नहीं निकाल पाता तो जमीन पर बैठकर और तेज रोने लगता है।

Also Read: फ्री आइसक्रीम खाने के लिए लोगों ने लगाए ठुमके, नेटिजन्स ने किए फनी कमेंट

बच्चा जिस तरह से अपने पिता को बचाने के लिए तड़प रहा है, उसकी मासूमियत देख सोशल मीडिया यूजर्स प्यार लुटाने में पीछे नहीं हट रहे। इस वायरल वीडियो को michie7299 नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया किया है। 

Tags:    

Similar News