Video Viral: छोटी बच्ची ने 'कच्चा बादाम' गाने पर किया धांसू डांस, इंटरनेट पर तहलका मचा रहा वीडियो

वायरल वीडियो (Video Viral) में एक छोटी सी बच्ची ने गाने पर अपने लाजवाब डांस से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। वीडियो में बच्ची को वायरल बंगाली गाने पर उत्साह से थिरकते हुए देखा जा सकता है।;

Update: 2022-03-04 06:08 GMT

कच्चा बादाम गाना इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी ट्रेंड कर रहा है। हर किसी की जुबान प यही गाना छाया हुआ है। जिसे देखो बस इसी गाने की धुन पर नाचे जा रहा है। लोग जमकर इस लोकप्रिय गीत पर रील्स बना रहे हैं। इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों इटंरनेट की दुनिया में तहलका मचाए फिर रहा है। दरअसल इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची इस गाने पर नाचती हुई नजर आएगी।

वायरल वीडियो (Video Viral) में एक छोटी सी बच्ची ने गाने पर अपने लाजवाब डांस से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। वीडियो में बच्ची को वायरल बंगाली गाने पर उत्साह से थिरकते हुए देखा जा सकता है। इस बच्ची के आसपास काफी भीड़ होने के बावजूद भी वो अपनी अदाकारी में मग्न हो रखी है।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Ghantaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जो अक्सर ट्रेंडिंग मीम्स और वायरल लोगों के बीच साझा करता रहता है। वहीं इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि रोक लो साहब।

इस वायरल वीडियो को अभीतक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही कई लोग इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि इस दौरान एक यूजर ने कमेंट करते हुए बताया कि बच्ची नेपाल से है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि तुम बहुत प्यारी हो और सबसे बेहतर भी हो।

Tags:    

Similar News