IPL: जब RCB जीतेगी... तब जाऊंगी स्कूल, नन्हीं फैन का प्लेकार्ड वायरल
RCB Fan: सोशल मीडिया पर एक बच्ची हाथ में पोस्टर लिए नजर आ रही है। जिसमें उसने आरसीबी के लिए ऐसा मैसेज लिखा है जिसे पढ़कर फैंस टीम से गुस्सा हो गए हैं।;
RCB Fan: इस साल आईपीएल का 16वां सीजन चल रहा है। जिसमें कुछ टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, तो कुछ को अभी भी मौके की तलाश है। आईपीएल में अभी तक चेन्नई की टीम ने 4 बार, तो मुंबई की टीम ने 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। वहीं, कोलकाता और हैदराबाद जैसी टीमों ने भी 2 बार ट्रॉफी जीती है। राजस्थान ने सबसे पहला आईपीएल और गुजरात ने टीम बनने के बाद 2022 में पहली बार में ही ट्रॉफी जीत ली थी। इन सबके साथ ही इसमें से एक टीम ऐसी भी है जिसकी फैन फॉलोइंग तो काफी ज्यादा है, लेकिन उस टीम ने एक भी ट्रॉफी अभी तक नहीं जीती है। अभी तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम RCB यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात कर रहे हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भले ही अभी तक कोई खिताब नहीं जीत पाई हो, लेकिन उसके फैन अपनी टीम के कट्टर समर्थक हैं। वह अपनी टीम के लिए कुछ भी कर सकते हैं। जैसे कोई पोस्टर लेकर खड़ा होता है कि जब तक आरसीबी नहीं जीतेगी तब तक वो शादी नहीं करेंगे। अब उसी तरह से एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है।
वायरल हो रही इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक नन्हीं फैन हाथ में प्लेकॉर्ड लिए दिखाई दे रही है। उसके उस प्लेकॉर्ड पर लिखा है कि जब तक आरसीबी आईपीएल का खिताब नहीं जीतेगी तब तक मैं स्कूल जाना शुरू नहीं करुंगी। बता दें कि ये सिर्फ इस बच्ची की नहीं, बल्कि आरसीबी के करोड़ों फैंस की भावनाएं हैं, जो एक बार तो अपनी टीम को चैंपियन बनते देखना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: किंग कोहली से अपनी तुलना नहीं करना चाहती मंधाना, जानें RCB की महिला कप्तान ने क्यों कही ये बात
इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी सारे लोगों ने शेयर किया है। जिसे देखने के बाद लोग अब उस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि प्रिय RCB, कृपया अपने प्रशंसकों के लिए IPL जीतें। एक अन्य ने लिखा कि आरसीबी इस बच्ची के लिए तो जीत जाओ प्लीज।
तीन बार फाइनल में पहुंची RCB
RCB की तरफ से अभी तक राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, क्रिस गेल, वॉटसन, विलियर्स, जैसे कई बड़े खिलाड़ी खेल चुके हैं। यहां तक कि विराट भी 2008 से इस टीम का हिस्सा हैं, इसके बावजूद भी ये टीम अभी तक खिताब नहीं जीत पाई है। RCB के अभी तक के प्रदर्शन पर गौर करें, तो साल 2009, 2011 और 2016 में यह टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो पाई।