खतरनाक सांप के साथ खेलती बच्ची का वीडियो वायरल, देखकर दंग रह जाएंगे
इस वीडियो को स्नेकमास्टरेक्सोटिक्स नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। साथ ही इसे 5 मिलियन से अधिक बार देखा गया और 42,000 से अधिक लाइक्स के साथ वायरल हो गया है।;
कहने की जरूरत नहीं है कि ज्यादातर लोग सांपों (Snakes) से डरते हैं, लेकिन वे लोगों को सांप के वीडियो (Snake Video) देखने से नहीं रोक सकते। अब सोशल मीडिया (Social Media) पर एक छोटी बच्ची का विशालकाय अजगर के साथ खेलते हुए का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। वीडियो में एरियाना नाम की एक बच्ची को एक विशाल कालीन अजगर के साथ खेलते हुए दिखाया गया है। जैसे ही यह उसके चारों ओर घूमता है, निडर बच्ची उसके साथ खेलती है और उसे पकड़ लेती है। बच्ची की उम्र सात-आठ साल से ज्यादा की नहीं लगती, लेकिन वीडियो में उसे खुशी से हंसते हुए देखा जा सकता है। साथ ही वो बेखौफ होकर सांप के साथ खेल रही है। इस वीडियो के मुताबिक एरियाना को सांपों का बहुत शौक है।
इस वीडियो को स्नेकमास्टरेक्सोटिक्स नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। साथ ही इसे 5 मिलियन से अधिक बार देखा गया और 42,000 से अधिक लाइक्स के साथ वायरल हो गया है।
इस वीडियो को देखकर लोग दंग है कि आखिर इतनी छोटी बच्ची इस अजगर से बिना डरे कैसे खेल रही है। इस दौरान कुछ लोग बच्ची को सावधान रहने की हिदायत दे रहे हैं तो कुछ उसकी तारीफ भी कर रहे हैं। और तो और कुछ लोगों को तो इस बच्ची से ईर्ष्या हो रही है कि वो ऐसा नहीं कर सकते। एक यूजर ने लिखा है कि जो आपके पास है वास्तव में वो सांप एक कालीन पायथन है।