Lizard Snake Fight Video: दोस्त को बचाने के लिए सांप से भीड़ गई छिपकली, Netizens बोले- ये है सच्ची दोस्ती

Lizard Snake Fight Video: दुनिया में हर तरह के लोग पाए जाते हैं। कुछ अच्छे तो कुछ बुरे। लेकिन, जब बात दोस्ती निभाने की आती है, तो सच्चे दोस्त अपनी जान भी दांव पर लगा देते हैं। इंसान ही नहीं जीव-जंतु भी दोस्ती निभाने के लिए पीछे नहीं हटते। देखिए वीडियो.....;

Update: 2023-07-01 05:59 GMT

Lizard Snake Fight Video: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर, तेरा साथ ना छोड़ेंगे। दोस्त के लिए जान भी हाजिर है। आपने दोस्तों के मुंह से ऐसी बातें जरूर सुनी होगी। आज के दौर में भी दोस्ती की ऐसी-ऐसी मिसाल देखने को मिल जाती है, जिसे देखकर हम बोल देते हैं कि दोस्ती हो तो ऐसी। हमारी तरह जीव- जंतु भी अपने दोस्तों को खतरे में देखकर उन्हें बचाने के लिए दौड़ पड़ते हैं। दोस्ती को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि क्या दोस्ती है नजर न लगे। लेकिन ये वीडियो किसी इंसान की नहीं बल्कि दो छोटे जीव की है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दोस्त को खतरे में देख दूसरा दोस्त उसे बचाने के लिए अपने से ज्यादा खतरनाक जानवर से लड़ जाता है। वायरल हो रही वीडियो दो छिपकली और एक सांप की है। क्लिप में आप आसानी से देख सकते है कि एक सांप ने एक छिपकली (गेकोज) को अपने शिकंजे में ले लिया है।

बहुत कोशिश के बाद भी छिपकली उसके शिकंजे से निकलने में नाकाम रहती है। तभी छिपकली का साथी वहां आ जाता है और अपनी जान की परवाह किए बिना उस सांप पर वार करने लगती है। दोनों एक दूसरे पर वार करते- करते ऊपर से नीचे गिर जाते हैं।

Also Read: तेंदुए ने पेड़ से छलांग लगाकर हिरण पर किया हमला, दबोच ली गर्दन

इस वीडियो को @ivan_starykh_ नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन लिखा कि यह क्लिप कंबोडिया के अंकोर मंदिर का है। यही सच्ची दोस्ती है, जो मुसीबत के समय ढाल बनकर खड़ा होता है, खुशी में तो हर कोई शामिल होता लेकिन जो मुसीबत में खड़ा हो, वही सच्चा साथी है। वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर अपनी भावना व्यक्त कर रहे हैं। वीडियो को देखकर लोग कमेंट कर कह रहें हैं कि "इसे कहते हैं सच्ची यारी।"

Tags:    

Similar News