BJP कार्यकर्ता की हत्या पर जमकर हो रही राजनीति
हातोद के ग्राम पालिया में भाजपा कार्यकर्ता नेमीचंद तवर की रविवार को गोली मारकर हत्या करने के मामले गुस्साए ग्रामीणों ने इंदौर उज्जैन हाइवे पर मार्ग जाम कर दिया है। जिसकी वजह से 4 से 5 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है।;
हातोद के ग्राम पालिया में भाजपा कार्यकर्ता नेमीचंद तवर की रविवार को गोली मारकर हत्या करने के मामले गुस्साए ग्रामीणों ने इंदौर उज्जैन हाइवे पर मार्ग जाम कर दिया है। जिसकी वजह से 4 से 5 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा समझाईश के सारे प्रसास भी विफल हो गए हैं। बता दें यहां से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर सबसे बड़ा अरविंदों अस्पताल है यहां इंदौर और उज्जैन से लोग इलाज कराने हैं।
जाम की वजह से जहां मरीजों के परिजनों को अस्पताल पहुंचने में मशक्कत करनी पड़ रही है वहीं मरीज को ले जारी एंबुलेंस भी जाम में फंस गई हैं। गुस्साएं ग्रामीणों ने पालिया चौराहा टोल टैक्स के बाहर भी चक्का जाम किया है। ग्रामीणों का आरोप है 20 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। एएसपी मनीष खत्री ने बताया कि ग्राम पालिया में रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता नेमीचंद तंवर का रविवार सुबह इलाके के कांग्रेस नेता अरुण शर्मा और पंकज शर्मा से विवाद हुआ था। इस दौरान अरुण ने वाेटिंग खत्म हाेने के बाद देख लेने की धमकी दी थी। जिसके बाद शाम को नेमीचंद के चेहरे पर गोली चला दी गई। वहीं एएसपी मनीष ने कहा, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App