सरकारी अधिकारी ने बचाई सांप की जान, पेश की मानवता की मिसाल

आज जहां इंसान की नजर में किसी के जान की कोई कीमत नहीं रह गई। वहीं इंदौर के आयकर विभाग में कार्यरत सरकारी अधिकारी ने सांप की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की है। दरअसल, इस आयकर विभाग के अधिकारी शेरसिंह गिन्नारे ने एक घायल सांप के मुंह में स्ट्रॉ डालकर खुद दूसरे सिरे से स्ट्रॉ के जरिए अपने मुंह से सांप के मुंह में पानी डाल और फिर उसे उल्टी कराकर उसकी जान बचाई।;

Update: 2019-06-02 11:24 GMT

आज जहां इंसान की नजर में किसी के जान की कोई कीमत नहीं रह गई। वहीं इंदौर के आयकर विभाग में कार्यरत सरकारी अधिकारी ने सांप की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की है। दरअसल, इस आयकर विभाग के अधिकारी शेरसिंह गिन्नारे ने एक घायल सांप के मुंह में स्ट्रॉ डालकर खुद दूसरे सिरे से स्ट्रॉ के जरिए अपने मुंह से सांप के मुंह में पानी डाल और फिर उसे उल्टी कराकर उसकी जान बचाई।

पूरा मामला शनिवार को इंदौर के झलारिया गांव के बिरला स्कूल का है जहां लोगों ने सांप देखा तो हड़कंप मच गया। घबराए कर्मचारियों ने डर की वजह से सांप पर कीटनाशक (कीटों का मारने वाला जहर) फेंक दिया। कीटनाशक के प्रभाव से सांप बेहोश हो गया और वहीं सुस्त पड़ गया।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News