JCB से ATM पर अटैक कर चोरों ने उड़ाए 27 लाख रुपये, घटना का वीडियो हो रहा वायरल

दरअसल जेसीबी की मदद से एक चोर ने एटीएम मशीन को उखाड़ दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसमें चोर की नापाक हरकत साफ तौर पर देखी जा सकती है।;

Update: 2022-04-26 07:08 GMT

सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ ना कुछ वायरल (Viral) होता रहता है। कई तरह के वीडियो यहां हमारा मनोरंजन करते हैं, तो कुछ वीडियो अलग ही कहानी बयां करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल (Viral On Social Media) हो रहा है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। ये वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

दरअसल जब से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीजेपी (BJP) की दूसरी बार सरकार बनी है, तब से ही बुलडोजर काफी सुर्खियों में है। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ( Cm Yogi Adityanath) के द्वारा खनन माफियाओं और अपराधियों की संपत्ति को खत्म करने के लिए जेसीबी का अत्यधिक मात्रा में उपयोग हो रहा है। पूरे देश में बुलडोजर काफी ज्यादा चर्चा में है, जहां यूपी में इस बुलडोजर का इस्तेमाल अपराधियों को सबक सिखाने के लिए हो रहा है वहीं महाराष्ट्र में ये चोरों के काम आ रहा है। दरअसल इस जेसीबी की मदद से एक चोर ने एटीएम मशीन को उखाड़ दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसमें चोर की नापाक हरकत साफ तौर पर देखी जा सकती है।

Full View

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे चंद मिनट बाद ही जेसीबी एटीएम मशीन को उठाकर वहां से चली जाती है। बता दें कि ये घटना महाराष्ट्र के सांगली गांव में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, एटीएम मशीन में 27 लाख रुपये थे। इस वीडियो को देखकर सभी हैरान है। कुछ यूजर्स ने वीडियो देखने के बाद बेरोजगारी को जिम्मेदार ठहराया है। ये वीडियो एक यूट्यूब चैनल वायरल स्ट्रिंगर ने शेयर किया है। जिसे देखकर हर कई दंग है।

Tags:    

Similar News