Stunt Video: ट्रेन की पटरी के नीचे लेटकर वीडियो बनवा रहा था शख्स, फिर जो हुआ...

Stunt Video: युवा रील के चक्कर में जान जोखिम में डालने से पीछे नहीं हटते। रील बनाना युवाओं की जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। रील बनाने के लिए लोग सारी हदें पार कर देते हैं। देखिए वीडियो...;

Update: 2023-07-04 06:54 GMT

Stunt Video:  आज के युवाओं की बात करें तो वे वीडियो बनाने, नेम फेम के लिए अपनी जान खतरे में डालने से पीछे नहीं हटते है। उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि ऐसा करने से उनकी जान तक जा सकती है। पुलिस प्रशासन के कड़े प्रतिबंध के बाद भी लोग खतरनाक स्टंट करने से बाज नहीं आते। अपने साथ-साथ दूसरों की जिंदगी के साथ भी खिलवाड़ करते हैं। 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स किसी गाड़ी या कार से स्टंट नहीं कर रहा बल्कि रेल की पटरी के नीचे लेटा हुआ नजर आ रहा है। हालांकि ऐसा ये कोई पहला मामला नहीं है। इंटरनेट पर वायरल होने के लिए लोग उटपटांग हरकतें करते रहते हैं।

वायरल हो रहे क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक शख्स रेल की पटरी के नीचे लेटकर रील बना रहा है और उसके ऊपर से ट्रेन गुजरती हुई दिखाई दे रही है। रेलवे प्लेटफार्म पर ऐसे खतरनाक वीडियो बनाने पर रेलवे पुलिस की तरफ से नोटिस तक जारी किए गए हैं, लेकिन उसके बाद भी लोग ऐसी हरकत करने से बाज नहीं आते और वीडियो बनाकर यह कहना चाहते हैं कि कुछ कर लो रुकेगा नहीं मैं।

यह वीडियो @ajaychauhan41 नाम के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि रील के लिए कुछ भी करेगा। वायरल वीडियो कहां की है। अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। ऐसा करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि वे भविष्य में ऐसा करने से पहले सोचे। वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। ट्वीट कर लोग इस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। दुर्गेश नाम के यूजर ने रेलवे मिनिस्टरी को टैग करते हुए लिखा कि "इस पर गंभीरता से कार्रवाई करें ताकि अन्य लोग ऐसा न करें।".

Also Read: कपल ने रिक्रिएट किया 'रिमझिम गिरे' सावन, जो अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी ने असली बारिश में किया था शूट

Tags:    

Similar News