Video Viral: बादलों के ऊपर 6000 फीट की रस्सी पर चला ये शख्स, बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड
राफेल ज़ुग्नो ब्रिडी नाम के शख्स ने 1,901 मीटर यानी लगभग 6,236 फीट की ऊंचाई पर चलने का रिकॉर्ड तोड़ दिया।;
हम अक्सर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) में दर्ज वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर देखते हैं। इसके साथ ही क्रेजी लोग कई तरह के वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) तोड़ते हैं। इनमें से कई वीडियो ऐसे भी होते हैं जिन्हें डर को हराने वाले लोग होते हैं जिन्हे देख कर प्रेरणा मिलती है। इन दिनों एक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को हवा में उड़ते दो गर्म हवा के गुब्बारों के बीच बंधी रस्सी पर नंगे पांव चलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते देखा जा सकता है।
राफेल ज़ुग्नो ब्रिडी नाम के शख्स ने 1,901 मीटर यानी लगभग 6,236 फीट की ऊंचाई पर चलने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि राफेल एक गर्म हवा के गुब्बारे से दूसरे गर्म हवा के गुब्बारे तक पहुंचने के लिए रस्सी का सहारा लेता है वो इस पर धीरे-धीरे चल कर दूरी तय करता है। इस वीडियो को अभी तक 76k से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
इस वीडियो को भी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। साथ ही इसके कैप्शन में लिखा है कि, सबसे ऊंची स्लैकलाइन वॉक, 901 मीटर (6,236 फीट) जो कि राफेल जुग्नो ब्रिडी द्वारा तय की गई है। साथ ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने कमेंट करते हुए भी लिखा है, "इस अविश्वसनीय साहसी उपलब्धि में @rafabridi ने पुरुषों की सबसे ऊंची हाईलाइन (पुरुष), फ्री सोलो के लिए रिकॉर्ड दर्ज कर खिताब अपने नाम किया है।''