Modi Government 2.0 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, स्टार्टअप के लिए बड़ी छूट का ऐलान और भी बहुत कुछ
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट 2019-20 पेश कर दिया है। मोदी सरकार के इस बजट से आम जनता और अमीर लोगों को भी राहत मिली है। लेकिन मिडिल क्लास के लोगों के लिए इनकम टैक्स में फिर कोई राहत नहीं दी गई है। आईए जानतें हैं बजट भाषण के कुछ अहम बिंदू।;
* बजट 2019 में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पांच लाख तक की कमाई पर टैक्स नहीं लगेगा।
* दो करोड़ से अधिक कमाई करने वालों पर सरचार्ज लगेगा।
* बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि 50 करोड़ तक टर्नओवर वारे कारोबारी अब ग्राहकों से एमडीआर चार्ज नहीं वसूल सकेंगे।
* कोई शख्स कारोबार के लिए बैंक से एक साल में एक करोड़ से अधिक कैश निकालता है तो उसपर 2 फीसदी टीडीएस लगेगा।
* इनकम टैक्स नोटिस भेजने के लिए सेंट्रल सेल बनाई जाएगी, करदाताओं को राहत
* बजट में प्रस्ताव रखा गया है कि पैन कार्ड नहीं होने पर आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।
* वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने की पहल पहले ही कर चुकी है।
* इनकम टैक्स में होम लोन पर 1.50 लाख तक की अतिरिक्त छूट की घोषणा की गई है।
* इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर 2.50 लाख तक इंटरेस्ट सबवेंशन मिलेगा।
* घर बेचकर स्टार्ट-अप में निवेश करने पर कैपिटल गेन टैक्स नहीं लगेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App