Viral Video: जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने गाया 'धरम पाजी' का ये गाना, मस्त मगन होकर झूम उठे लोग

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी गाना गाते हुए नजर आ रहा है। ये पुलिसकर्मी गाने को इतनी खूबसूरती के साथ गाता है कि वहां खड़े सभी लोग नाचने को मजबूर हो जाते हैं।;

Update: 2022-07-31 12:01 GMT

सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन लोगों के टैलेंट से भरे वीडियो सामने आते रहते हैं। कोई अपने डांस का टैलेंट दिखाता है तो कोई गाने का टैलेंट। हमारे देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। बस फर्क ये है कि किसी को अपना टैलेंट दिखाने के लिए सही प्लेटफार्म मिल जाता है तो किसी को नहीं। लेकिन अब सोशल मीडिया के टाइम में ऐसा नहीं है। अगर आपके पास भी कोई टैलेंट है तो आप उसे सोशल मीडिया पर दिखा कर वायरल हो सकते हैं। हम अगर सिंगिंग कि बात करे तो शायद ही कोई ऐसा हो जिसे गाना सुनना या फिर गाना पसंद न हो। सोशल मीडिया पर आपने ऐसे बहुत से लोग देखें होंगे जो अपनी मधुर आवाज से लोगों को अपना दीवाना बना देते हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है। जिसमें एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Traffic Policeman) गाना गाते हुए नजर आ रहा है। ये पुलिसकर्मी गाने को इतनी खूबसूरती के साथ गाता है कि वहां खड़े सभी लोग नाचने को मजबूर हो जाते हैं।

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये ट्रैफिक पुलिसकर्मी बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र का फेमस गाना 'मैं जट यमला पगला दीवाना' गाते हुए नजर आ रहा है। ये पुलिस कर्मी अपना पुलिस का रौब छोड़कर ऐसे गाना गा रहा है जिसने वहां खड़े हर शख्स को झूमने पर मजबूर कर दिया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चो से लेकर जवान और बुजुर्ग तक हर कोई उनके गाने पर झूमते नजर आ रहा है। गाने के साथ साथ इस वीडियो में एक बुजुर्ग भी काफी वायरल हो गए है। लाल कुर्ता पहने ये बुजुर्ग व्यक्ति डांस के साथ-साथ सभी को फ्लाइंग किस देते हुए नजर आ रहे हैं। बुजुर्ग व्यक्ति के इस अंदाज ने सबका दिल जीत लिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को indianmusicsouls नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो को अब तक हजारो लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट कर के अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा है कि ये वीडियो कहा का है। तो वही एक अन्य यूजर ने लिखा है कि वीडियो बनाना छोड़ो और एन्जॉय करना सीखो पीछे वालों।

Tags:    

Similar News