Mumbai Video: अंकल ने ट्रेन में खड़े होकर गाया लता मंगेशकर का गाना, Netizens बोले- 'ये जनरेशन आखिरी है'
Mumbai Video: सोशल मीडिया पर मुंबई लोकल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में आप शख्स को गाना गाते हुए देख सकते है। अंकल ने जिस तरह से गाना गाया उस आंदाज को देख आप खुश हो जाएगें देखिए वीडियो..;
Mumbai Video: कहने को तो ट्रेवेल करने के लिए लोकल ट्रांसपोर्टेशन जैसे बस, ट्रेन, मेट्रो एक जरिया है, लोगों को रोज उनकी मंजिल तक पहुंचाने का। लेकिन लोकल ट्रांसपोर्टेशन में कभी-कभी कुछ ऐसा हो जाता है जिसे देखकर दिल खुश हो जाता है। सोशल मीडिया पर अक्सर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की हजारों वीडियो सामने आती है। लेकिन कुछ वीडियो दिल को छू लेती है। ऐसी ही एक वीडियो इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो कुछ ऐसी है, जिसे देखकर आपका दिल कह देगा कि जिंदगी जियो तो ऐसे।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मुंबई के लोकल ट्रेन का है। इस क्लिप में आप लता मंगेशकर के गाने कांटा लगा हाय लगा का रिमिक्स वर्जन आसानी से सुन सकते है, जिसे एक अंकल गा रहे है। अंकल के गाने का अंदाज काबिले तारीफ है। अंकल ने अपने गाने के अंदाज से ट्रांसपोर्ट का समा ही बदल दिया। गाना इतना मधुर है कि सभी लोग उस गाने पर झूम उठे और कोच तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
Also Read: मेट्रो में लड़कियों ने किया पोल डांस, वीडियो देख यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लगाई क्लास
इस गजब के वीडियो को कल्पेश राणे नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो को 17 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी ऐसे ट्रेन में ट्रैवल करना चाहेंगे। वीडियो को देखने के बाद नेटिजेंस गजब के रिएक्शन दे रहे हैं। समीर नाम के यूजर ने कमेंट कर लिखा कि "यह दुखद है कि ऐसी जनरेशन आखिरी है।" सत्या नाम के यूजर ने कहा कि "काश मैं भी वहां होता।" दीक्षा नाम के यूजर ने लिखा कि "इसे कहते हैं जिंदगी का असली मजा।" तो वहीं अन्य यूजर वीडियो को देखने के बाद ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं।