NSUI ने इस यूनिवर्सिटी के कुलपति के बंगले की तख्तियों पर पोती काली स्याही, लिखी ये बात

मध्प्रदेश के ग्वालियर में रविवार देर रात एनएसयूआई समर्थकों ने जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के बंगले पर उनके नाम तख्तियों पर काली स्याही पोत दी। वहीं दिवारों पर WE-SUPPORT NSUI का पर्चा भी चिपका दिया।;

Update: 2019-07-01 05:25 GMT

मध्प्रदेश के ग्वालियर में रविवार देर रात एनएसयूआई समर्थकों ने जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के बंगले पर उनके नाम तख्तियों पर काली स्याही पोत दी। वहीं दिवारों पर WE-SUPPORT NSUI का पर्चा भी चिपका दिया।

बता दें जेयू में धारा 52 की मांग को लेकर NSUI प्रदेश म​हासचिव सचिन द्विवेदी के नेतृत्व में 10 सदस्यीदल 450 किलोमीटर की पदयात्रा करने निकले हैं, वे भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री कमलनाथ, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू को भ्रष्टाचार औ अनियमितताओं के दस्तावेज सौंपकर कुलपति को हटाने की मां करेंगे। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News