Ghoomer Dance Video: छोटी बच्ची ने किया घूमर गाने पर डांस, जानी-मानी हस्तियों ने की तारीफ

Ghoomer Dance Video: सोशल मीडिया की दुनिया में हजारों वीडियो वायरल होते हैं। लेकिन इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो अपनी मासूमियत से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। ऐसा ही एक डांस वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। देखिए वीडियो...;

Update: 2023-08-23 05:46 GMT

Ghoomer Dance Video: बॉलीवुड की फिल्में ना सिर्फ बड़े पर्दे पर धूम मचा रही हैं, बल्कि दर्शकों के दिलों पर भी राज कर रही हैं। गदर-2 के रिलीज होने के बाद से ही सिनेमाघरों की सीटें खाली होने का नाम नहीं ले रही हैं तो वहीं दूसरी तरह बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म 'घूमर' (Ghoomer) भी रिलीज होते ही अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर स्टारर फिल्म घूमर को भी लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। मूवी के टाइटल सॉन्ग के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया की दुनिया पर घूमर फिल्म के टाइटल सॉन्ग "घूम घूम..." पर एक छोटी बच्ची का डांस काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी इस बच्ची के दीवाने हो जाएंगे। नीचे देखिए वीडियो..

इंटरनेट पर बच्चों से जुड़े हजारो वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन इनमें से कुछ बच्चों के वीडियो ऐसे होते हैं, जिनकी क्यूटनेस और मासूमियत के दीवाने बड़े-बड़े स्टार भी हो जाते हैं। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में जो छोटी बच्ची डांस कर ही है, उसका नाम नाओमिका नेगी है। यह बच्ची सिनेमाहॉल के अंदर फिल्म 'घूमर' के गाने 'घूम-घूम' पर अपने पैर थिरकाते हुए नजर आ रही है। बता दें कि फिल्म घूमर की कहानी एक महिला क्रिकेटर की जिंदगी पर आधारित है। 

इस वायरल वीडियो को Hope Productions नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। बच्ची के डांस वीडियो न केवल हूप प्रोडक्शन ने शेयर किया, बल्कि जाने-माने सेलिब्रिटी ने भी अपने अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन, सैयामी खेर, वीरेंद्र सहवाग और अभिषेक बच्चन शामिल है। बच्ची के डांस को देखने के बाद लोग कमेंट कर अपने रिएक्शन को शेयर कर रहे हैं। मीना नाम की एक यूजर ने लिखा कि बहुत प्यारी और मासूम गॉड ब्लेस यू।

Also Read: पेरेंट्स मीटिंग के लिए पिता को झूठ बोलने की ट्रेनिंग देता बच्चा, नेटिजेंस ने किए फनी कमेंट

Tags:    

Similar News