Viral Video : बुजुर्ग अंकल ने जुगाड़ से बनाई ऐसी साइकिल, Video देख लोग बोले...
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक बुजुर्ग अंकल ने अपने तेज दिमाग से ऐसा जुगाड़ किया है। जिसे देख बड़े-बड़े इंजीनियरिंग तक हैरान हो गए हैं।;
हमारे देश में अक्सर लोग अपना काम करने के लिए अलग और नए-नए तरीके ढूंढ़ते रहते हैं। अगर उस काम को पूरा करने में किसी तरह की कोई दिक्कत आए तो फिर वो अपने जुगाड़ू दिमाग का इस्तेमाल करके उस काम को पूरा करते हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर जुगाड़ से जुडी वीडियो (Jugaad Video) तो आपने बहुत देखी होंगी। जिन्हें देखने के बाद आपके मुँह से 'वाह क्या जुगाड़ है' तो जरूर निकला होगा। जुगाड़ से जुडी ऐसी ही एक वीडियो और वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद आप जरूर हैरान हो जाएंगे कि कोई आखिर कितना जुगाड़ू हो सकता है।
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में एक बुजुर्ग अंकल ने जुगाड़ से अपने लिए एक साइकिल तैयार की है। जिसे देखने के बाद बड़े से बड़े इंजीनियर्स भी हैरान हो जाएंगे। किसी नई चीज का अविष्कार करने के लिए ये बिल्कुल भी जरुरी नहीं है की आपने उसके लिए पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई-लिखाई की हो। ऐसे जुगाड़ू अविष्कार के लिए तो बस आपके पास थोड़ा तेज दिमाग होने की जरूरत है। जो बाकि लोगों से अलग चलता हो। अब वीडियो में इन अंकल को ही देख लीजिए। जिन्होंने जुगाड़ की मदद से अपनी साइकिल को इस तरह तैयार की है। जिसे देख कर हर कोई हैरान है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं की एक बुजुर्ग अकंल मस्त होकर सड़क पर अपनी जुगाड़ वाली साइकिल चला रहे हैं। तो वहीं सड़क पर मौजूद बाकि लोग उन्हें देख रहे हैं। बुजुर्ग अंकल ने अपनी साइकिल को जुगाड़ के सहारे इतना आरामदायक बनाया है कि वो इस पर लेटकर इसे मजे से चला रहे हैं। साइकिल चलते समय अंकल का टशन देखने लायक है।
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर super_ryan_funtime नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। तो वहीं वीडियो को अब तक 17 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। साथ ही इस पर कमेंट भी किए है। एक यूजर ने लिखा, यह आइडिया देश के बाहर नहीं जाना चाहिए। तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि वाकई! इस जुगाड़ को देखकर मेरा तो सिर घूमा गया है।