Rahul Gandhi के ट्वीट से बदल गई इस खिलाड़ी की किस्मत, Cricket Academy में मिलेगी फ्री ट्रेनिंग

राहुल गांधी ने भी युवा गेंदबाज के इस वीडियो को शेयर करते हुए उसकी सराहना की थी। वहीं अब राहुल गांधी के ट्वीट करने के बाद उस युवा गेंदबाज की किस्मत ही पलट गई।;

Update: 2022-07-30 10:57 GMT

आज का समय इंटरनेट (Internet) का समय है जहां कुछ भी कभी भी हो सकता है। आजकल लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन हजारों वीडियो डालते है जिनमें से कुछ वीडियो वायरल (Viral Video) हो जाते है। इसके साथ ही आपने देखा होगा की इन्हीं वायरल वीडियो की वजह से बहुत से लोगों को आसानी से मदद भी मिल जाती है। ऐसा ही इस बार भी हुआ, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ जिसके बाद मनो उस बच्चे की किस्मत ही बदल गयी। दरअसल, हुआ ये की एक शख्स ने राजस्थान (Rajasthan) के 16 साल के युवा गेंदबाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। वायरल हो रहे इस वीडियो में बच्चे को कम सुविधाओं में भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी युवा गेंदबाज के इस वीडियो को शेयर करते हुए उसकी सराहना की थी। वहीं अब राहुल गांधी के ट्वीट करने के बाद उस युवा गेंदबाज की किस्मत ही पलट गई। शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उस युवा गेंदबाज भरत सिंह से मुलाकात की और उसे हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। राहुल गांधी की ओर से गेंदबाज के टैलेंट की तारीफ किए जाने के बाद गहलोत ने भरत सिंह को सवाई मानसिंह स्टेडियम में क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षित किए जाने की बात कही। वहीं सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि भरत सिंह को क्रिकेट अकादमी में स्पेशल कोचों से प्रशिक्षण मिलेगा और उसे घर और भोजन सहित सभी सुविधाएं दी जाएंगी।

आपको बता दें कि राजस्थान के राजसमंद ज़िले के भरत सिंह को गांव में मछली के जाल के बने नेट के बीच गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए देखा गया था, इस दौरान वो शानदार गेंदबाजी करते दिखाई दिए थे। जिसके बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वीडियो को रीट्वीट कर उसकी तारीफ की थी। वहीं क्रिकेट एकेडमी में भरत सिंह की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। भरत ने कहा कि उन्हें अब एक क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास करने का मौका मिलेगा। भरत ने आगे कहा कि अब वह सपना पूरा होगा जो मैंने देखा था।

Tags:    

Similar News