Video: चलती ट्रेन के नीचे आने के बाद भी डॉगी ने बचाई अपनी जान, लोग बोले - 'जाको राखे साईंया मार सके ना कोय'
Video: हम सभी को कभी-कभी कुदरत के ऐसे करिश्में देखने को मिल जाते हैं जिन पर भरोसा कर पाना मुश्किल हो जाता है। एक ऐसा ही करिश्मा एक डॉगी के साथ हुआ जिसको देखकर आप कहेंगे। जिनके सिर पर भगवान का हाथ होता है, उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।;
Video: यह कहावत तो आपने सुनी होगी 'जाको राखे साईंया मार सके ना कोय'। इसका मतलब है कि जिसका भगवान मालिक है, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। अब आप सोच रहे होंगे कि हम आपको ये सब क्यों बता रहे हैं, दरअसल, इस कहावत को सच करता, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक डॉगी चलती ट्रेन के सामने आ जाता है, लेकिन वह घबराता नहीं है और भागकर ट्रेन के नीचे घुस जाता है और इसके समय देखकर ट्रेन के नीचे से निकल जाता है।
नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेलवे ट्रैक के बीच डॉगी ट्रेन के आगे- आगे दौड़ रहा है। लेकिन जैसे ही ट्रेन की स्पीड तेज होती है वैसे ही डॉगी ट्रेन के नीचे आ जाता है। लेकिन खुशी की बात ये है कि उसे कुछ नहीं होता। अपनी जान बचाकर डॉगी ट्रेन के नीचे से निकलकर भाग जाता है। जब वह बाहर निकल रहा होता है तब भी वह ट्रेन के पहिए की चपेट में आने से बाल-बाल बच जाता है। ऐसे में डॉगी की जान दो बार जाने से बचती है। इस वीडियो को देखने के बाद भी कहेंगे "जाको राखो साईंया,मार सके न कोय।"
Also Read: लैंडस्लाइड के बीच बहते पानी में खड़ी होकर नाची लड़कियां, लोग बोले- 'हट जाओ वहां खतरा है'
इस वीडियो को ilhanatalay नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। वायरल क्लिप को देखने के बाद लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। राहुल नाम के यूजर ने कमेंट कर लिखा कि "जो लोग भगवान को नहीं मानते, उन्हें यह वीडियो जरूर देखनी चाहिए।", तो वहीं चेतन नाम के यूजर ने कमेंट कर लिखा कि "अगर आपको खुद पर विश्वास है तो कुछ भी असंभव नहीं है।" बाकी यूजर्स भी डॉगी के साहस और उसकी बुद्धिमानी की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।