नए साल की खुशियां मातम में बदली, लिफ्ट गिरने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
पातालपानी महू के व्यवसायी पुनीत अग्रवाल, उनकी बेटी, दामाद सहित 6 लोगों की उनके फॉर्म हाउस पर लिफ्ट गिरने के चलते मौत हो गई।;
पातालपानी महू के व्यवसायी पुनीत अग्रवाल, उनकी बेटी, दामाद सहित 6 लोगों की उनके फॉर्म हाउस पर लिफ्ट गिरने के चलते मौत हो गई।
पुनीत अग्रवाल का यह फॉर्म हाउस इंदौर जिला मुख्यालय से 37 किलोमीटर दूर पातालपानी की पहाड़ी और झरने के पास बना हुआ है। 70 एकड़ में फैले इस फार्म हाउस पर अग्रवाल के परिजन और करीबी लोग समय बिताने आते थे।