Video Viral: तूफान में फंसा था SpiceJet विमान, अंदर का नजारा देख दहल जाएगा दिल
इस हादसे में करीब 40 यात्रियों को चोटें आईं थी। साथ ही 11 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। वहीं इस हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विमान के अंदर का नजारा दिल दहलाने वाला है।;
इन दिनों स्पाइटजेट (SpiceJet) काफी सुर्खियों में है। दरअसल स्पाइसजेट का एक विमान रविवार शाम पश्चिम बंगाल (West Bengal) के वेस्ट बर्दवान जिले के अंडाल (Andal, Paschim Bardhaman) में काजी नजरूल इस्लाम हवाई अड्डे (Kazi Nazrul Islam Airport) पर उतरते समय हवा के बीच लड़खड़ा गया था।
इस हादसे में करीब 40 यात्रियों को चोटें आईं थी। साथ ही 11 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। वहीं इस हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विमान के अंदर का नजारा दिल दहलाने वाला है।
वायरल हो रहे वीडियो में टरबुलेंस के दौरान लोगों की चीख पुकार को सुना जा सकता है साथ ही डर के मारे लोग अपनी जगह से हिलने को तैयार नहीं थे। इस 42 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे केबिन बैगेज का सामान भी नीचे गिर रहा था। वहीं एक ट्विटर यूजर ने दावा किया है कि हादसे के समय वो फ्लाइट में मौजूद था। साथ ही उनका कहना है कि विमान को दो-तीन झटके लगने के बाद अंदर दहशत का माहौल था।
गौरतलब है कि, स्पाइसजेट विमान ने शाम करीब पांच बजे मुंबई से उड़ान भरी और लगभग 7.30 बजे अंडाल में काजी नजरुल इस्लाम हवाईअड्डे पर उतरना था लेकिन लैंडिंग से पहले ही विमान को बीच हवा में ही झटकों का सामना करना पड़ा। वहीं विमानन कंपनी ने जारी अपने बयान में कहा कि खराब मौसम के कारण ये दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ।