Video: दुल्हे ने 'घूमर' गाने पर लट्टू की तरह घुमाई दुल्हन, वह गिर भी गई लेकिन फिर भी चुपचाप खड़ा रहा
सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। आज के समय में लोग अपनी शादी को एंजॉय करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। तो वहीं कुछ लोग अपनी शादी में ऐसे कारनामे कर देते हैं जो उनको वायरल होने से नहीं रोक पाते। देखिए वीडियो...;
Video: आज कल शादी में कपल के डांस करने का एक चलन सा बन गया है। किसी को डांस आए या न आएं लेकिन लोग दुल्हे और दूल्हन डांस करने के लिए जोर देते हैं, फिर इसका परिणाम कुछ भी हो। शादी में कपल डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे देखकर लग रहा है कि दूल्हे को डांस नहीं आता है, लेकिन जबरदस्ती उसका हाथ दूल्हन के हाथ में दे दिया। फिर कुछ ऐसा हुआ कि सब देखकर दंग रह गए।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जय-माला होने के बाद दुल्हा-दुल्हन डांस कर रहे हैं। बैकग्राउंड में 'पद्मावत' फिल्म का घूमर डांस चल रहा है। दुल्हा अपनी दुल्हन का हाथ पकड़ कर उसे लट्टू की तरह घूमाता हुआ नजर आ रहा है। दूल्हा अपनी जगह से भी नहीं हिल रहा है और दूल्हन लगातार घूम रही है। इसके बाद वह चक्कर खाकर स्टेज पर गिर जाती है। लड़की के इस तरह गिरने के बाद दुल्हा अपनी जगह पर ही खड़ा रहता है। इसके बाद महिला भागकर दुल्हन के पास आती है और उसे उठाने की कोशिश करती है।
Also Read: सब्जी में डाले दो टमाटर तो छोड़ गई पत्नी, अब पुलिस से कह रहा है मेरी बीवी को बुला दो
डांस देखने के बाद नेटिजेंस का रिएक्शन
इस वीडियो को manu_choudhary_61 नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। संजय नाम के एक यूजर ने लिखा कि "तू ड्राइवर है कि स्क्रू ड्राइवर इतना घुमाने की क्या जरूरत थी बेवकूफ कहीं का।" भाव्या नामदेव नाम की यूजर ने लिखा कि "जो लोग इस डांस को गाने को राजपूतो से जोड़ रहे हैं वो ये सब बकबास कर जातिवाद न फैलाएं, ये सिर्फ एक प्रकार का डांस है।"
याशना नाम की एक यूजर ने लिखा कि "कितनी अकड़ है गाँव वालों, दूल्हे में दुल्हन को उठा नही रहा अकड़ तो देखो इसकी।"पीयूष नाम के यूजर ने लिखा कि "कैसा पति है गिरने पर उठा भी नहीं रहा है।" कई यूजर्स ने वीडियो देख गुस्सा भी जाहिर किया।