Video: गर्मी में हाथियों के झुंड ने लगाई डुबकी, यूजर्स बोले- मनोरम दृश्य

Video: देश के विभिन्न हिस्सों में चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग जल्द बारिश होने की दुआ मांग रहे हैं। हालांकि, कुछ समय पहले हुई बारिश के बाद भी गर्मी से किसी भी तरह की कोई राहत नहीं मिली है।;

Update: 2023-05-11 11:49 GMT

Video: देश के विभिन्न हिस्सों में चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग जल्द बारिश होने की दुआ मांग रहे हैं। हालांकि, कुछ समय पहले हुई बारिश के बाद भी गर्मी से किसी भी तरह की कोई राहत नहीं मिली है। इस भीषण गर्मी (Scorching Heat) से लोग ही नहीं, बल्कि जानवर भी परेशान हो रहे हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग ठंडे इलाकों में जा रहे हैं। वहीं, जानवर भी गर्मी राहत पाने के लिए ठंडे इलाके और पानी का सहारा ले रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे हाथी का झुंड ने गर्मी से राहत पाने के लिए एक नदी में गोते लगा रहा है।

दरअसल, तमिलनाडु में हाथियों के झुंड (Herd Of Elephants) का पानी में डुबकी लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस दौरान इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले में कहीं नहाने का आनंद ले रहे उप वयस्कों और युवा बछड़ों के साथ हाथियों का एक सुंदर परिवार। हाल ही में हुई कुछ बारिशों की बदौलत गर्मी की तपिश वरदान बनकर आई है।’

इस वीडियो को शेयर करने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं हट रहे हैं। इस वीडियो को अभी तक 10 हजार से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है और कई हजार लाइक भी मिल चुके हैं। एक यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि यह वास्तव में एक बड़ा परिवार है, ऐसा मनोरम दृश्य।

Tags:    

Similar News