Viral Story: सोशल मीडिया बना बिछड़े दोस्तों को मिलाने की वजह, 15 साल बाद ये हुआ रिएक्शन
Viral School Story: यूं तो हम न जाने कितने लोगों से मिलते रहते हैं। लेकिन बचपन के दिन और स्कूल के दोस्त अनमोल होते हैं, जिनके मिलने पर हम सभी दोबारा अपने बचपन के दिनों में डूब जाते हैं। इन दिनों एक ऐसी ही स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। देखिए पोस्ट...;
Viral School Story: इंटरनेट की दुनिया कितनी सुंदर और बेहतर है, ये कुछ ही लोग जान सकते हैं। यहां लोग सोशल मीडियो पर वायरल होेने के लिए हैरतअंगेज कारनामे करते हैं तो कुछ लोग अपनर कला से खुद का नाम रोशन करते है। इंटरनेट ने देश-विदेश के लोगों को एक साथ बांध कर रखा है। कहते हैं कि ढूंढने से भगवान भी मिल जाते हैं। फिर तो हम एक आजकल सोशल मीडिया की दुनिया में है, जहां पर सभी लोग जुड़े हुए हैं। सोशल माडिया पर आए दिन कुछ न कुछ चौकाने वाले कारनामे होते रहते हैं, जिन्हें देखकर सभी आश्चर्यचकित हो जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही किस्सा वायरल हो रहा है, जिसे जानने के बाद आपको स्कूल के बिछड़े दोस्त याद आ जाएंगे। नीचे देखिए स्टोरी...
दोस्तों के मिलने का किस्सा
सोशल मीडिया पर वेदिका नाम की यूजर ने अपने लिंक्डइन पर एक दूसरे यूजर से स्कूल की फोटो शेयर करते हुए पूछा कि क्या ये आप है। तस्वीर को देखने के बाद जब दूसरे यूजर ने पहचाना तो उसे भरोसा नहीं हुआ कि बचपन में साथ पढ़ने वाले दोस्त इतने वक्त के बाद मिल रहे हैं, इस बात को जानकर वे खुशी से झूम उठे। वायरल पोस्ट में आप देख सकते हैं कि वेदिका ने अपनी फ्रेंड बरनाली के साथ स्कूल के वक्त की पुरानी फोटो शेयर की, जिसमें दोनों ने स्कूल की यूनिफॉर्म पहन रखी है। वेदिका ने इस बीच हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। वेदिका ने पूछा, क्या तस्वीर के राइट साइड में आप हो। इस सवाल पर बरनाली ने कहा कि हां, क्या तुम वेदिका हो स्कूल वाली।पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स अपने स्कूल दोस्तों के साथ बिताए पलों को याद कर इमोशनल हो रहे हैं।
Also Read: दुनिया में लोग कर रहे ऊटपटांग चीजों से शादी, जिसे देख हैरान रह जाएंगे आप
लिंक्डइन ने मिलाया दो बिछड़े दोस्तों को
वेदिका नाम की यूजर ने अपने अकाउंट @Sangle_Vedika पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि लिंक्डइन ने मुझे मेरी बचपन की सहेली से 15 साल बाद दोबारा मिलवाया। पोस्ट को देखने के बाद नेटिजेंस कमेंट कर अपने रिएक्शन को शेयर कर रहे हैं। हर्ष नाम के यूजर ने लिखा कि कभी-कभी सोशल मीडिया बहुत अच्छा होता है। प्रियंका नाम की यूजर ने लिखा कि मैं अपने बचपन के दोस्तों को ऐसे ही ढूंढना चाहता हूं, लेकिन मुझे उनके पूरे नाम याद नहीं हैं।