Push-up Video: चलती मेट्रो में अंकल ने Accept किया पुश-अप चैलेंज, फिर जो हुआ...

Push-up Video: सोशल मीडिया पर जिम एक्टीविटी से जुड़े हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन, क्या आपने कभी किसी मेट्रो में पुश-अप चैलेंज देखा है। देखिए वीडियो...;

Update: 2023-09-28 04:42 GMT

Push-ups Video: वायरल होने के लिए लोग आजकल ऐसे-ऐसे कारनामे करते हैं जो एक नॉर्मल इंसान सोच भी नहीं सकता। सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन न जाने कितने अजीबो गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं कभी कोई मेट्रो में स्टंट करता है तो कोई ऐसा डांस करता है, जिसे देखने के बाद लोग सोच में पड़ जाते हैं। दिल्ली की मेट्रो अपनी सर्विस से ज्यादा लोगों के अजीबोगरीब वीडियो की वजह से चर्चा में बनी रहती है। बीते दिनों दिल्ली मेट्रो के अंदर एक बुजुर्ग के बीड़ी जलाने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। ऐसा ही एक वीडियो मुंबई मेट्रो का सामने आया है। जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

अंकल ने एक्सेप्ट किया चैलेंज, शख्स के उड़े होश 


आप जिस वीडियो को देख रहें हैं, वह दिल्ली मेट्रो का नहीं बल्कि, मुबंई मेट्रो का है। इसमें एक युवा लड़का एक अंकल को पुश-अप मारने का चैलेंज कर रहा है। अंकल चैलेंज को एक्सेप्ट कर शख्स के पुश-अप मारने के बाद खुद पुश-अप्स मारना शुरू करते हैं। अंकल के पुश-अप्स करने की पावर को देख शख्स की हवाइयां उड़ जाती है।

नेटिजेंस का रिएक्शन

इस वायरल वीडियो को Bharat Ragathi नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। जिसे देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। अविरल नाम के यूजर ने लिखा आर्मी रिटार्यड। अंकित नाम के यूजर ने लिखा- पीछे वाला बंदा डिप्रेशन में चला गया। युवराज नाम के यूजर ने लिखा - बाप तो बाप होता है। हनी नाम के यूजर ने लिखा कि अंकल यंग लड़के से भी बेहतर कर रहे हैं। 

Also Read: Dance Video: जेलर फिल्म के गाने पर बच्ची ने किया धांसू डांस, Video देखकर आप भी कहेंगे...

Tags:    

Similar News