Video: शख्स ने स्कूटी पर बैठाए 7 बच्चे, वीडियो देख लोगों ने लगा दी क्लास

Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूटी पर सात बच्चे बैठे हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।;

Update: 2023-06-26 07:41 GMT

Video: स्कूटी-बाइक तो आजकल लगभग हर कोई चलाता है। ऐसे में उसे चलाने और उस पर बैठने के नियम भी हर कोई जानता ही होगा। अगर दोपहिया वाहन पर दो से ज्यादा लोग बैठते हैं तो इस स्थिति में उसके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है और उसका चालान भी कट सकता है। परन्तु नियमों को जानने के बावजूद भी कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो आए दिन उनकी धज्जियां उड़ाते रहते हैं। इससे जुड़े कई तरह के वीडियो (Video) आपने सोशल मीडिया (Social Media) पर भी वायरल होते हुए देखे होंगे। अब एक बार फिर ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स एक या दो नहीं बल्कि सात बच्चों को एक साथ स्कूटी पर सफर करते हुए नजर आ रहा है।

स्कूटी पर सवार 7 बच्चे

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स कैसे स्कूटी पर सवार होकर कहीं जाते हुए नजर आ रहा है। वहीं, उसके साथ स्कूटी पर एक या दो नहीं बल्कि सात बच्चे बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। बच्चे जिस तरह से स्कूटी पर बैठे हैं उन्हें देखकर लोगों को गुस्सा तो आ ही रहा है। साथ में वे हैरान भी थे कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है। इस तरह से तो शख्स खुद के साथ-साथ बच्चों की जान के साथ भी खिलवाड़ कर रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दो बच्चे स्कूटी के फुटबोर्ड पर खड़े हैं और 2 पीछे सीट पर बैठे हैं। बाकी तीन ने खुद को फिट किया हुआ है। ऐसा बताया जा रहा है कि ये वीडियो मुंबई का है।

Also Read: ट्रेन में टॉयलेट तक पहुंचने के लिए शख्स ने लगाया जुगाड़, देखते रह गए यात्री

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर aamchi mumbai नाम के एक पेज ने शेयर किया है। वीडियो को वायरल होने के बाद से अभी तक बहुत से लोगों ने देख लिए है, वहीं इसे 58 हजार लोगों ने लाइक भी किया है। कुछ लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक आशीष तिवारी नाम के यूजर ने लिखा है कि वह छोटे बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा है। यह काफी खतरनाक है कि ट्रैफिक पुलिस इस तरह की गंदगी को अनुमति कैसे दे रही है। छोटे बच्चे हैं, कितना गैर-जिम्मेदार व्यक्ति है। वहीं, सौरव पांडे नाम के यूजर ने लिखा है कि कोई मुंबई पुलिस को टैग करो।

Tags:    

Similar News