Video: आर्टिस्ट ने ट्रेन टिकट पर बनाया मां-बेटी का स्केच, यूजर्स ने की जमकर तारीफ
सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा जा रहा है, जिसमें एक आर्टिस्ट ट्रेन में ट्रेवल करते हुए टिकट पर ही मां बेटी का स्केच बना देता है।;
Amazing Video : सोशल मीडिया पर हमें कई बार आर्टिस्ट के भी वीडियो देखने को मिल जाते हैं। जिससे हमें उनको जानने और सुनने का मौका मिलता है। इसी दौरान यूजर्स को उनका गजब का टैलेंट भी देखने को मिल जाता है। अब ऐसा ही एक वीडियो social media के जरिए सामने आया है। जिसमें एक आर्टिस्ट ट्रेन में सफर के दौरान अपना हुनर दिखा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग भी आर्टिस्ट के फैन हो गए हैं। ऐसे आर्टिस्ट शायद ही आपने सफर के दौरान देखे होंगे।
टिकट पर बनाया स्केच
इस video में आप देख सकते हैं कि एक आर्टिस्ट ट्रेन में सफर कर रहा था और उसी दौरान उसके सामने वाली सीट पर एक महिला बैठी हुई थी। महिला कुछ नींद में थी और उसके बगल में बैठी उसकी बेटी भी अपनी मां के कंधे पर सिर रखकर सो रही थी। इसके बाद सामने बैठे इस आर्टिस्ट ने अपना टिकट निकाला और उसको मोबाइल के पीछे रख कर टिकट के पिछले हिस्से में बिल्कुल ऐसी ही तस्वीर बना दी, जैसे सामने दिख रही थी। इसके बाद उन्होंने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई आर्टिस्ट का फैन हो गया।
40 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अभिजीत पंकजाक्षी ने शेयर किया है। इस यूजर की इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखकर लगता है कि यह एक स्केच आर्टिस्ट है और लगातार स्केच बनाता रहता है। वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद अभी तक इसे 40 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं 3 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। इसके साथ ही यूजर्स जमकर आर्टिस्ट की तारीफ कर रहे हैं। कुछ यूजर्स इस वीडियो को बेस्ट वीडियो बता रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि उन्होंने इससे प्यारी वीडियो पहले नहीं देखी।