Video : ट्विटर पर ट्रेंड हुआ Boycott Bharat Matrimony, जानिए क्या है वजह

सोशल मीडिया पर होली और वुमन्स डे के मौके पर भारत मैट्रिमोनियल ने एक वीडियो शेयर किया, जिसे लेकर अब बवाल मच गया है। लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।;

Update: 2023-03-09 11:18 GMT

होली के तयोहार पर तरह-तरह के वीडियो देखने को मिले, जिसमें कुछ मजेदार थे, तो कुछ ने बवाल मचा दिया। Swiggy Instamart के विज्ञापन पर मचा बवाल अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मैट्रिमोनियल वेबसाइट Bharat Matrimony के एक वीडियो ने जले पर नमक छिड़कने का काम कर दिया है। लोगों ने इस वीडियो ऐड को देखने के बाद भारत मैट्रिमोनी पर हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है। अब सोशल मीडिया पर लोग इस वेबसाइट को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो इसे बायकॉट करने की मुहिम तक चला दी है। यहां तक कि ट्विटर पर हैशटैग BoycottBharatMatrimony से लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि Bharat Matrimony ने होली और इंटरनेशनल वुमन्स डे के मौके पर एक वीडियो शेयर किया कि कई महिलाओं ने सिर्फ इसलिए होली खेलना बंद कर दिया, क्योंकि इस दिन उन्हें प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने वुमन्स डे मनाने की अपील करते हुए लिखा कि आइए महिला दिवस मनाएं और हर दिन सुरक्षित महसूस करें। वायरल होने के अब लोगों की नजर इस ट्वीट पर पड़ी, तो उनका तापमान बढ़ गया। ऐसे में लोगों ने वेबसाइट पर होली के खिलाफ विज्ञापन बनाकर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए Bharat Matrimony को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

वीडियो को अभी तक बहुत से लोगों ने देख लिया है। वहीं, हजारों लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए अपने गुस्से को भी जाहिर किया है। एक यूजर ने लिखा है कि पाकिस्तानी हो क्या या मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हो। हिंदुओं और हिंदू त्योहारों से इतनी नफरत क्यों। सदियों से भारत में विविधता के रंग भर रहे त्योहार #Holi का अपमान करने वाले BHARATMATRIMONY का संपूर्ण बहिष्कार किया जाना चाहिए ताकि आगे से कोई ऐसी जुर्रत नहीं कर सके।

बता दें कि इससे पहले स्विगी इंस्टामार्ट के एक विज्ञापन को लेकर खूब हंगामा हुआ था। होली के मौके पर जारी हुए विज्ञापन में अंडा को जरूरी खाद्य पदार्थ बताते हुए कहा गया था कि इसे सिर पर फोड़कर बर्बाद न करें। इस पर लोग काफी भड़क गए थे।

Tags:    

Similar News