Video: कपल ने कानपुर मेट्रो के अंदर मनाई शादी की सालगिरह, UP Metro ने खुद साझा की तस्वीरें
Video: सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो की चर्चा तो अक्सर बनी ही रहती है। बीते दिन एक कपल का वीडियो वायरल हुआ था। लेकिन आज हम दिल्ली मेट्रो की नहीं, बल्कि किसी और मेट्रो की बात करने जा रहें हैं। देखिए, किस मेट्रो का है यह मजेदार किस्सा...;
Viral Video: सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले दिल्ली मेट्रो में रोमांस करते हुए एक कपल का वीडियो वायरल हुआ था। यह देखकर कुछ लोग कह रहे हैं कि ऐसे लोग मेट्रो में सफर करने नहीं, बल्कि अजब-गजब कारनामों के Reels बनाने के लिए जाते हैं।
अब तक आपने दिल्ली मेट्रो की बहुत सारी वीडियो़ तो जरूर देखीं होगीं, जिसमें कोई मेट्रो कोच में नाचता, कोई गाता, तो कोई स्टंट करता, या फिर कोई अटपटी हरकतें करता नजर आ जाता हैं। अजब- गजब कारनामें वाले मेट्रो की लिस्ट में एक और मेट्रो हुआ शामिल। हम बात कर रहें हैं कानपुर मेट्रो की।
हाल ही में कानपुर मेट्रो कोच में एक कपल ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई। जिसकी तस्वीर यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने खुद साझा की। तस्वीर को देखकर आप समझ सकते हैं कि मेट्रो कोच को किस खास तरीके से सजाया गया है। मेट्रो के सजे कोच में कपल ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई और मेट्रो में सफर किया। उनकी इस खुशी में मेट्रो परिवार के साथ-साथ अन्य यात्री भी शामिल हुए।
यह तस्वीरें 'उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन' के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल (@OfficialUPMetro) पर साझा किया गया है। तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि – “पूनम वर्मा और प्रयास कुमार सिंह की शादी की सालगिरह को कानपुर मेट्रो' ने यादगार बनाया।” इस ट्वीट को 16 हजार से ज्यादा व्यूज और डेढ़ सौ से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। तस्वीर को देखने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहें हैं।
Also Read: लड़के के सिर में अटका हेलमेट, वीडियो देख नेटिजेन्स ने पूछा आखिर पहना कैसे
आंचल सैनी नाम की यूजर ने लिखा- कितना खर्चा होता है यहां पार्टी करने का आत्म बैरी नाम के यूजर ने @OfficialUPMetro को टैग करते हुए लिखा कि किसी भी कार्यक्रम के आयोजकों से संपर्क करना चाहिए। ऐसे थीम आधारित बकैती होती रहेगी। फिर वहीं सर्वेश नाम के यूजर ने लिखा कि ये सब मेट्रो के अंदर देखने के कुछ समय बाद कुछ लोग हनीमून मनाने की सोचने लगेंगे।