Dance Video: कपल ने बारिश में किया मस्त डांस, रुककर देखने लगे लोग
Dance Video: सोशल मीडिया पर एक कपल का डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो शाहिद और करीना के डांस को रिक्रिएट कर रहे हैं।;
Dance Video: मानसून के चलते पूरे देश के कई राज्यों में बारिश (Rain) हो रही है। ये बारिश कुछ लोगों के लिए मुसीबत बन रही है, तो कुछ लोग इसको एन्जॉय कर रहे हैं। कुछ समय पहले इसी बारिश में एक बुजुर्ग कपल का वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वो रिमझिम गिरे सावन गाने को रीक्रिएट करते हुए नजर आए थे। अब फिर एक बार बारिश से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है। इस बार फिर वीडियो में एक युवा कपल देखने को मिला है, जो बीच रोड़ पर बारिश में डांस (Dance Video) करते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को शाहिद और करीना की याद आ गई है।
इस गाने पर किया डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का और एक लड़की हाथों में हाथ डालकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। ये कपल हू-ब-हू वैसे ही डांस कर रहा है, जैसे फिल्म जब वी मेट के गाने तुम से ही पर शाहिद और करीना ने किया था। लड़का पहले लड़की को अपनी बाहों में लेता है फिर उसे उंगली पकड़कर घुमाता हुआ नजर आता है। बारिश में कपल को इस तरह डांस करते देख आते-जाते लोग सड़क पर ही रुक गए हैं। उन्हीं में से किसी ने इस वीडियो को अपने कैमरा में कैद कर लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। अब ये वीडियो आग की तरह इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।
Also Read: शख्स ने कार के टायर में बांधकर जमा दी आइसक्रीम, देखने वाले हो गए हैरान
लोगों को पसंद आया वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को अनु नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। जिसे अभी तक बहुत से लोगों ने देख लिया है। इसके साथ ही कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। उज्जवल नाम के एक शख्स ने कमेंट में लिखा है कि क्या इस तरह का प्यार अब भी मौजूद है। वहीं, प्रफुल नाम के एक शख्स ने लिखा है कि मिडिल क्लास मैं- फोन खराब हो जाएगा।